Adnan Sami Birthday: जब अदनान सामी के पास बची थीं छह महीने की सांसें, डॉक्टरों ने तो कह दी थी यह बात
Adnan Sami: उनकी आवाज का जादू हर किसी के सिर पर चढ़कर बोलता है, लेकिन वह मौत को बेहद करीब से छूकर लौट चुके हैं. बात हो रही है अदनान सामी की, जिनका आज बर्थडे है.
Adnan Sami Unknown Facts: 15 अगस्त 1971 के दिन लंदन में जन्मे अदनान सामी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने जितनी चर्चा अपने गानों को लेकर बटोरी, उससे ज्यादा सुर्खियों में वह अपनी नागरिकता को लेकर रहे. इसके अलावा बात चाहे वजन की हो या शादी की, अदनान सामी की चर्चा अक्सर होती रहती है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अदनान की जिंदगी के उस किस्से से रूबरू करा रहे हैं, जब वह मौत के बेहद करीब पहुंच गए थे.
नागरिकता पर मचा चुके हैं घमासान
लंदन में जन्मे अदनान सामी अपनी नागरिकता को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रह चुके हैं. दरअसल, उन्होंने अपनी जिंदगी का काफी वक्त पाकिस्तान में गुजारा था, लेकिन वह भारत की नागरिकता हासिल करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने काफी ज्यादा संघर्ष भी किया. हालांकि, आखिर में उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई.
जब अदनान के पास बची थीं छह महीने की सांसें
बता दें कि एक वक्त ऐसा भी था, जब अदनान सामी का वजन 230 किलो हो गया था. लगातार बढ़ रहे वजन के कारण अदनान सामी को स्वास्थ्य संबंधित कई दिक्कतें भी होने लगी थीं. हालात तो इतने ज्यादा बिगड़ गए थे कि डॉक्टरों ने भी सिंगर से कह दिया था कि अगर उन्होंने वजन नहीं घटाया तो वह छह महीने से ज्यादा जीवित नहीं रह पाएंगे. यह खबर सामने आने के बाद अदनान के फैंस काफी ज्यादा घबरा गए थे.
फिर ऐसे मिली अदनान को कामयाबी
डॉक्टरों की चेतावनी सुनने के बाद अदनान सामी भी हरकत में आ गए थे. उन्होंने खुद पर इतना ज्यादा काम किया कि बिना कोई सर्जरी कराए महज 15 महीने में 165 किलो वजन कम कर लिया. अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में अदनान ने एक इंटरव्यू में बात भी की थी. उन्होंने बताया था कि वजन घटाने के लिए उन्होंने अपनी डाइट का खास ध्यान रखा. साथ ही, खाने में प्रोटीन पर ज्यादा फोकस किया.