पाकिस्तान छोड़ भारत आए सिंगर अदनान सामी अक्सर अपने ट्वीट्स के चलते सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में अदनान सामी ने एक ट्वीट किया जिसके बाद उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. दरअसल, अदनान से ट्विटर पर किसी ने सवाल किया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत आने के बाद भी बीफ खाया है.


अदनान से ट्विटर पर एक शख्स ने पूछा, ''अदनान क्या आपने भारत में भोजन में बीफ का लुत्फ उठाया है? यदि हां तो हां कहिए जोर से..'' इस शख्स के ट्वीट के जवाब में अदनान ने ट्वीट कर कहा, ''हां मैंने खाया है और मुझे बहुत पसंद आया. क्या इतना जोर से काफी है?''


अदनान के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया गया और उन्हें पाकिस्तान चले जाने को कहा गया. लगातार विवाद को बढ़ता देख अदनान सामी ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने बताया कि देश में बीफ काफी आम है और हर जगह उपलब्ध है.


उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं. भारत में बीफ खुलेतौर पर मिलता है. जैसे कि इस्लामिक रिपब्लिक पाकिस्तान में शराब मिलती है.'



अदनान सामी को अपने इस ट्वीट के लिए भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इस ट्वीट को लेकर  एक ट्रोल ने लिखा, आप गाय की बलि देते हुए कि वीडियो रिकॉर्ड करते हुए वीडियो अपलोड क्यों नहीं कर देते.


इससे पहले अदनान पाकिस्तान को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए थे. अदनान सामी से ट्विटर पर एक यूजर ने पूछा, "आपको पाकिस्तानियों की काफी आलोचना सुनने को मिलती है. आप इन सबका सामना कैसे करते हैं?" सामी ने उसके जवाब में कहा, "मेरे प्रिय, कोई बात नही. वे मूल रूप से असहाय, राह से भटके हुए और अपने स्वयं के जीवन को लेकर निराश हैं और उन्हें जब से पता चला है कि मैं आगे बढ़ चुका हूं, वे तब से मेरे ऊपर अपनी भड़ास बाहर निकाल रहे हैं.


सामी ने आगे कहा, "मैं उन्हें माफ करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनके जीवन में सुधार करें. वे वास्तव में पीड़ित हैं."आपको बता दें कि अदनान सामी ब्रिटेन में पैदा हुए थे. वह पहले पाकिस्तानी मूल के एक कनाडाई नागरिक थे और बाद में साल 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान की गई थी.