मुंबई : इंग्लैंड में जन्मे और एक साल भारत पहले भारत की नागरिकता पाने वाले गायक-संगीतकार अदनान सामी फिल्म 'अफगान : इन सर्च ऑफ ए होम' के जरिए एक्टिंग की दुनिया में आगाज करने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से शुभकामनाएं मांगी हैं. सामी ने ट्वीट किया, "'अफगान : इन सर्च ऑफ ए होम' के लिए मुझे आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है."

फिल्म का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू करेंगे. गीत 'भर दो झोली' के गायक ने कहा कि वह दोनों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.

सामी इस फिल्म में संगीतकार के रूप में नजर आएंगे. एक भारतीय नागरिक के रूप में अदनान की यह पहली परियोजना होगी.

सामी, राव और सप्रू एक दशक से भी ज्यादा समय से दोस्त हैं और पिछली बार फिल्म 'लकी..नो टाइम फॉर लव' में तीनों ने साथ काम किया था.