In Depth: 1965 में पाक की ओर से लड़े थे पिता, अब भारत में अदनान को मिले 'पद्मश्री' पर हो रहा विवाद
Adnan Sami Padma Shri Controversy : 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अदनान सामी को 'पद्म' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अब इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया है इसे लेकर कई नामी हस्तियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है.
![In Depth: 1965 में पाक की ओर से लड़े थे पिता, अब भारत में अदनान को मिले 'पद्मश्री' पर हो रहा विवाद Adnan Sami Padma Shri Controversy, BJP , Congress , india , Pakistan , 1965 india pak war In Depth: 1965 में पाक की ओर से लड़े थे पिता, अब भारत में अदनान को मिले 'पद्मश्री' पर हो रहा विवाद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/27230513/adnan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adnan Sami Padma Shri Controversy : पाकिस्तान छोड़ भारत के नागरिक बने अदनान सामी को इस गणतंत्र दिवस पद्मश्री सम्मान दिया गया. 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 'पद्म' पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस वर्ष सात हस्तियां पद्म विभूषण, 16 पद्म भूषण और 118 पद्मश्री से सम्मानित हुईं. लेकिन इन 118 पद्मश्री पुरस्कार पाने वालों में सबसे ज्यादा चर्चा अदनान सामी की हो रही है. अदनान को दिए गए इस सम्मान को लेकर कई नामी हस्तियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है. सेलेब्स के अलावा इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी भी आमने-सामने खड़ी नजर आ रही है.
वहीं, इस सब के बीच अदनान सामी का भी रिएक्श सामने आया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता के कामों के लिए उन पर आरोप लगाना या राजनीति करना सही नहीं है. उन्होंने कहा, ''मेरे पिता 1965 की लड़ाई में पाकिस्तान के एक फाइटर पायलट थे. उन्होंने अपने देश के लिए अपनी ड्यूटी निभाई. उनको देशभक्ति के लिए सम्मानित भी किया गया. कौन सी दुनिया में ऐसा दस्तुर है एक बेटे पर आप इल्ज़ाम लगाते हो उसके बाप के कामों के ऊपर.''
आपको यहां बता दें कि अदनान सामी के पिता अरशद सामी खान पाकिस्तान की एयरफोर्स में थे और उन्होंने 1965 में भारत के खिलाफ युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं अदनान सामी की बात करें तो उनका जन्म लंदन में हुआ था. उन्होंने 2015 में भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था और जनवरी 2016 में उन्हें यह प्रदान कर दी गई थी.
कांग्रेस ने किया विरोध
कांग्रेस की ओर से इसे बीजेपी का ‘फर्जी राष्ट्रवाद’ करार दिया. कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल की ओर से कहा गया कि अदनान सामी को देश का एक बड़ा सम्मान देना 1965 युद्ध के भारतीय नायकों का अपमान है. दरअसल, सामी के पिता पाकिस्तानी वायुसेना में थे और 1965 के युद्ध में शामिल हुए थे. उन्होंने यह सवाल भी किया कि करगिल युद्ध में शामिल हुए सैनिक सनाउल्लाह को घुसपैठिया घोषित कर दिया गया, जबकि उस सामी को पद्म सम्मान दिया जा रहा है जिसके पिता ने पाकिस्तानी वायुसेना में रह कर भारत के खिलाफ गोलाबारी की थी?
बीजेपी ने किया बचाव
बीजेपी की ओर से भी इसे लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया गया. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अदनान सामी के पिता की पुस्तक का विमोचन भारत में 2008 में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुआ था. संबित पात्रा ने कहा, ‘‘अदनान सामी अत्यधिक हकदार हैं और उन्हें उनकी काबिलियत को लेकर पद्मश्री दिया गया. वह न सिर्फ एक मशहूर गायक हैं बल्कि दुनिया के सर्वाधिक तेज पियानोवादक और विश्व भर में वाहवाही बटोरने वाले संगीतकार हैं.’’
बॉलीवुड में भी हुआ विरोध
अदनान को मिले इस बड़े सम्मान का विरोध फिल्म इंडस्ट्री में भी हुआ, और कई सेलेब्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की. एक्टर अन्नू कपूर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट किया. एक फैन को जवाब देते हुए उन्होंने ट्वीट में तंज कसते हुए कह रहे हैं, ''पद्म पुरस्कार केवल योग्य और deserving लोगों को ही दिए जातें हैं मुझ जैसे अयोग्य और नालायक को नहीं फिर भी आपने मुझे याद किया इसके लिए बहुत आभारी हूं.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)