कोरोना वायरस: अदनान सामी का तंज, कहा- PAK सरकार ने अपने छात्रों को 'गंदगी' की तरह छोड़ा
पाकिस्तानी मूल के बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी ने पाकिस्तानी सरकार पर छात्रों को लेकर जमकर निशाना साथा है. उन्होंने पाक सरकार द्वारा अपने छात्रों को वुहान में कोरोना वायरस के बीच छोड़ देने को शर्मनाक करार दिया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी ने पाकिस्तान की इमरान खान सरकार पर तंज किया है. दरअसल सामी ने चीन में पाकिस्तानी छात्रों का वायरल हो रहे एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी. जिसमें छात्र अपनी सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाक सरकार द्वारा अपने छात्रों को चीन के वुहान शहर में मरने के लिए छोड़ना निंदनीय है. सामी ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सरकार ने अपने छात्रों को कोरोना वायरस से मरने के लिए गंदगी की तरह त्याग दिया है.
सामी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर कहा कि पाकिस्तान के मुसलानों को क्या फायदा. जब उनकी ही सरकार ने कोरोना वायरस से मरने के लिए छात्रों को वुहान में छोड़ दिया है, यह निंदनीय है. दरअसल वायरल वीडियो में पाकिस्तानी छात्र पास ही खड़ी एक बस की तरफ इशारा कर रहा है.
“Muslims will spend their whole life proving their loyalty to India blah blah blah”!! What benefit are the Pak Muslims enjoying apart from being treated like dispensable scum by their own government? This is shameful! pic.twitter.com/QSwnuGack9
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) February 1, 2020
छात्र कह रहा है कि यह बस भारतीय दूतावास द्वारा अपने छात्रों को वुहान यूनिवर्सिटी से एयरपोर्ट लाने के लिए भेजा गया है. जिन्हें चीन से सुरक्षित अपने देश भेजा जाएगा. साथ ही वह यह भी कहता है कि बांग्लादेश के भी छात्रों को शाम की फ्लाइट से उनके देश भेजा जाएगा.
पाक सरकार ने छात्रों की मदद से किय इनकार वीडियो में छात्र दावा कर रहा है कि पाकिस्तानी छात्र यहीं रहेंगे, क्योंकि उनकी सरकार ने मदद करने से इनकार कर दिया है. सरकार का कहना है कि आप वहां पे जियो, मरो, कोरोना वायरस से प्रभावित होते रहो, हम आप को बाहर नहीं निकालेंगे और न ही कोई सुविधा देंगे. पाकिस्तान की सरकार आप को शर्म आनी चाहिए. पाकिस्तान की सरकार को इन देशों की सरकार से कुछ सीखना चाहिए.
अदनान के दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तानी छात्र चीन से बाहर निकालने के लिए सरकार के इनकार के बाद पाकिस्तानी सेना से रिक्वेस्ट कर रहे हैं. साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा है- दुखद रूप से शर्मनाक, # मानवता पहले.
भारत ने 647 नागरिकों को चीन से बाहर निकाला गौरतलब है कि भारत ने अपने 647 नागरिको के साथ ही 7 मालद्वीव के नागरिकों को भी वुहान से विशेष विमान द्वारा बाहर निकाला है. एयर इंडिया के जंबो बी747 विमान ने चीन के वुहान शहर के लिए दो उड़ान भरी है. पहली उड़ान शनिवार को हुई, जिसमें 324 यात्रियों को निकाला गया. जबकि रविवार को दूसरी उड़ान में 7 मालद्वीव के साथ 323 भारतीय नागरिकों को चीन से निकाला गया है.
ये भी पढ़ें:
आमिर खान ने पिता की पुण्यतिथि पर शेयर की दिल छूने वाली कुछ खास तस्वीरें