सुशांत सिंह के मेंटल हेल्थ पर बोलने वाले मनोचिकित्सकों पर अदनान सामी ने कसा तंज, बोले- फ्री पब्लिसिटी चाहते हैं ये लोग
गायक अदनान सामी ने सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर मनोचिकित्सकों पर तंज कसा है. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा कि वह किसी भी मनोचिकित्सक के पास मुफ्त में अपनी पब्लिसिटी करने मौका है. वह सुशांत के सिंह के बारे बोले. आपकी बातों का खंडन करने के लिए सुशांत जिंदा नहीं है.
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सिंगर अदनान सामी ने उन मनोचिकित्सकों पर कटाक्ष किया है जो दिवंगत अभिनेता के मानसिक स्वास्थ्य का विश्लेषण कर रहे हैं. सामी ने आरोप लगाया कि इस विषय पर बोलने वाला कोई भी मनोचिकित्सक केवल मुफ्त प्रचार करना चाहता है. यह सुविधाजनक है क्योंकि सुशांत उनके दावों का खंडन करने के लिए नहीं हैं.
अदनान सामी ने आज अपने ट्वीट में लिखा,"एक साधारण प्वाइंट है. आज, कई मनोचिकित्सक सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बोलना चाहते होंगे... क्योकिं वह मानसिक रोगी था. जैसे वह उनका मरीज था. यह उन मनोचिकितस्कों को मुफ्त में बड़ी पब्लिसिटी दिलाएगा- सुशांत सिंह राजपूत जिंदा नहीं , जो उनके दावों, चुनौतियों और बातों को खंडन कर सकें... है ना सुविधाजनक??"
यहां देखिए अदनान सामी का ट्वीट-
A simple point. Today, many psychiatrists will be willing to say anything about #SSR - even that he was psychotic; that he was his patient etc as it wud provide that psychiatrist huge free publicity- SSR is NOT alive to refute, challenge or negate any claims..Convenient isn’t it?
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 28, 2020
तनाव और क्लस्टरफोबिया से जूझ रहे थे सुशांत
सामी का ट्वीट उस वक्त सामने आया है जब लोग सुशांत सिंह राजपूत के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में चर्चा कर रहे हैं. रिया चक्रवर्ती ने अपने इंटरव्यू में दावा किया था कि सुशांत सिंह तनाव और क्लस्टरफोबिया से जूझ रहे थे. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने आरोप लगाया कि रिया बिना सुशांत की सहमति के उन्हें ड्रग्स दिया करती थीं और इसके बाद वह मनोचिकित्सक के पास लेकर जाती थीं.
बिना सहमति के सुशांत को ड्रग्स
श्वेता ने एक ट्वीट में लिखा,"काश भाई कभी भी उस लड़की से नहीं मिलते. बिना उसकी सहमति के उसे ड्रग्स दिया और बाद में उसे मनाया कि वह ठीक नहीं था, उसे मनोचिकित्सक के पास लेकर गई. किस तरह की बातें हैं ये. तुम अपनी आत्मा को क्या जवाब दोगी." वहीं, अन्य ट्वीट में श्वेता ने लिखा कि जब सुशांत चंडीगढ़ में रिया ने 2-3 दिन में लगातार 25 कॉल किए. क्यों? ऐसी क्या एमरजेंसी थी?