सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सिंगर अदनान सामी ने उन मनोचिकित्सकों पर कटाक्ष किया है जो दिवंगत अभिनेता के मानसिक स्वास्थ्य का विश्लेषण कर रहे हैं. सामी ने आरोप लगाया कि इस विषय पर बोलने वाला कोई भी मनोचिकित्सक केवल मुफ्त प्रचार करना चाहता है. यह सुविधाजनक है क्योंकि सुशांत उनके दावों का खंडन करने के लिए नहीं हैं.


अदनान सामी ने आज अपने ट्वीट में लिखा,"एक साधारण प्वाइंट है. आज, कई मनोचिकित्सक सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बोलना चाहते होंगे... क्योकिं वह मानसिक रोगी था. जैसे वह उनका मरीज था. यह उन मनोचिकितस्कों को मुफ्त में बड़ी पब्लिसिटी दिलाएगा- सुशांत सिंह राजपूत जिंदा नहीं , जो उनके दावों, चुनौतियों और बातों को खंडन कर सकें... है ना सुविधाजनक??"


यहां देखिए अदनान सामी का ट्वीट-





तनाव और क्लस्टरफोबिया से जूझ रहे थे सुशांत


सामी का ट्वीट उस वक्त सामने आया है जब लोग सुशांत सिंह राजपूत के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में चर्चा कर रहे हैं. रिया चक्रवर्ती ने अपने इंटरव्यू में दावा किया था कि सुशांत सिंह तनाव और क्लस्टरफोबिया से जूझ रहे थे. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने आरोप लगाया कि रिया बिना सुशांत की सहमति के उन्हें ड्रग्स दिया करती थीं और इसके बाद वह मनोचिकित्सक के पास लेकर जाती थीं.


बिना सहमति के सुशांत को ड्रग्स


श्वेता ने एक ट्वीट में लिखा,"काश भाई कभी भी उस लड़की से नहीं मिलते. बिना उसकी सहमति के उसे ड्रग्स दिया और बाद में उसे मनाया कि वह ठीक नहीं था, उसे मनोचिकित्सक के पास लेकर गई. किस तरह की बातें हैं ये. तुम अपनी आत्मा को क्या जवाब दोगी." वहीं, अन्य ट्वीट में श्वेता ने लिखा कि जब सुशांत चंडीगढ़ में रिया ने 2-3 दिन में लगातार 25 कॉल किए. क्यों? ऐसी क्या एमरजेंसी थी?


रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी ने दिया रिएक्शन, बोले- दिवंगत आत्मा का अपमान ना करें