Adnan Sami Transformation: मशहूर सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) अपनी करिश्माई गायकी के लिए काफी जाने जाते हैं. इसके साथ ही कमाल की फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन की बदौलत अदनान सामी का नाम अक्सर चर्चा का विषय बनता है. इस बीच अदनान ने अपनी फिटनेस जर्नी को याद कर एक किस्सा सुनाया है. अदनान ने बताया है कि मोटापे की वजह से उनको सोने में, चलने में और कार में बैठने में काफी दिक्कतें होती थी. इतना ही नहीं डॉक्टर ने उनसे ये भी कह दिया था कि 6 महीने में मोटापे के कारण उनकी मौत हो जाएगी.
मोटापे की वजह से अदनान सामी को हुई दिक्कत
हम सब जानते हैं कि जब अदनान सामी ने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उस समय में वह काफी मोटे हुआ करते थे. उस दौरान अदनान सामी में करीब 200 किलो से ज्यादा वजन हुआ करता था. कुछ सालों बाद जब अदनान को मोटापे के कारण दिक्कत होने लगीं तो उन्होंने डॉक्टर की सलाह लेना शुरू किया है. ब्रूट इंडिया को दिए इंटरव्यू में अदनान सामी ने बताया है कि- 'ज्यादा मोटापे की वजह से मुझे काफी परेशानियां होने लगी थीं.
''मैं सोफे पर बैठे-बैठे सोया करता था. मैं उठकर एक जगह से दूसरी जगह तक नहीं चला सकता था. इतना ही नहीं अपनी कार में बैठने के लिए ड्राइवरों को ट्रेनिंग देनी पड़ी, ताकि वो मेरे पैरों को उठाकर गाड़ी में रख सकें. इसके बाद मेरे डॉक्टर ने मुझे से कहा था कि ऐसे ही अगर मोटापा बढ़ता चला गया तो 6 महीने बाद किसी होटल में तुम मरे पड़े होगे. उस दिन के बाद से मैंने ठान लिया था कि मुझे अपना वजन कम करना है.''
अदनान सामी ने किया कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन
मोटापे के उस दौर में अदनान सामी (Adnan Sami) का वजन 230 किलो था. इस ओवर वेट की वजह से हो रही दिक्कतों से पार पाने के लिए अदनान ने कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन कर सबको हैरान कर दिया. प्रॉपर हेल्दी डाइट, जिम में कड़ी मेहनत और डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार अदनान ने 160 किलो तक अपना वजन कम किया और एक नए लुक में वापसी की. फिटनेस के मामले में अब अदनान सामी के ट्रांसफॉर्मेशन की मिसालें दी जाती हैं.
यह भी पढ़ें- लीड एक्टर पर भारी पड़ गए ये सपोर्टिंग एक्टर, दमदार एक्टिंग से हीरो भी दी मात!