Adnan Sami On Weight Lose: अदनान सामी ने सर्जरी के जरिए कम किया था 130 किलो वजन, लोगों के इस सवाल पर सिंगर ने दी सफाई
Adnan Sami On Weight Lose Journey: एक समय में सिंगर अदनान सामी का वजन बहुत ज्यादा था, लेकिन कुछ सालों पहले उन्होंने अपना 130 किलो वजन काम कर लिया.
![Adnan Sami On Weight Lose: अदनान सामी ने सर्जरी के जरिए कम किया था 130 किलो वजन, लोगों के इस सवाल पर सिंगर ने दी सफाई Adnan Sami reveals his weight loss journey he lost 130 kg says he did not get any surgeries Adnan Sami On Weight Lose: अदनान सामी ने सर्जरी के जरिए कम किया था 130 किलो वजन, लोगों के इस सवाल पर सिंगर ने दी सफाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/022104d31b738f3fb31099613e2ad2811672475951970612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adnan Sami On Weight Lose Journey: सिंगर-कंपोजर अदनान सामी किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने एक से एक सुपरहिट गाने दिए हैं. उनके गानों को खूब पसंद किया जाता है. इसके अलावा अदनान सामी अपने बढ़े हुए वजन को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. कुछ साल पहले उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंका दिया था. अब अदनान सामी ने अपने वेट लॉस जर्नी के बारे में बताया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि उन्होंने वजन कम करने के लिए कोई सर्जरी नहीं करवाई है.
अदनान सामी ने बताया उन्होंने कैसे कम किया वजन
एक इंटरव्यू के दौरान अदनान सामी ने बताया कि कैसे उन्होंने न्यूट्रीनिस्ट की मदद से अपना वजन कम किया, जिसने उन्हें डाइट को कम करने के लिएनहीं बल्कि लाइफस्टाइल में बदलाव करने के लिए कहा. Mashable India के साथ बातचीत के दौरान अदनान सामी ने कहा, 'इस पर बहुत ज्यादा सवाल उठाए जाते हैं कि आखिर मैंने अपना वजन कैसे कम किया. लोग कहते हैं कि इन्होंने सर्जरी करवाई, लिपोसक्शन करवाया, लेकिन मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया'.
डॉक्टर ने दे दिया था 6 महीने का अल्टीमेटम
अदनान सामी ने बताया, 'मैं 230 किलो का था. लंदन में एक डॉक्टर ने मुझे अल्टीमेट दे दिया था. उसने मुझसे कहा कि जिस तरह से तुम अपना जीवन जी रहे हो, मुझे हैरानी नहीं होगी कि अगर तुम्हारे पैरेंट्स आपको अगले छह महीने में एक होटल के कमरे में मृत पाते हैं. मेरे पिता ये सब सुन रहे थे. उस शाम उन्होंने मुझसे बहुत ही इमोशनल बात कही'.
वजन कम करने के लिए पिता से किया वादा
पिता ने कहा कि, 'मैं वह सब कुछ झेल चुका हूं, जो तुमको सहना पड़ा. मैं हर सुख-दुःख में तुम्हारे साथ रहा हूं. मैं तुमसे कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन मेरी बस एक ही गुजारिश है, तुम्हें मुझे दफनाना होगा. मैं तुम्हें दफन नहीं कर सकता हूं, किसी भी पिता को अपने बच्चे को दफनाना ना पड़े. पिता की ये बातें सुनकर अदनान सामी ने उनसे वादा किया कि वह अपना वजन कम करेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं टेक्सस गया और वहां पर मैंने एक न्यूट्रीनिस्ट ढूंढा. उन्होंने मेरी लाइफ स्टाइल पूरी तरह बदल दी. उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे पूरा जीवन इसी लाइफ स्टाइल को फॉलो करना पड़ेगा'.
यह भी पढ़ें-'मैं आपके लिए...', न नाम लिया ना टैग किया, ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उर्वशी रौतेला ने किया ये ट्वीट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)