नई दिल्ली: इंडिगो की उड़ान में सफर करते समय स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मशहूर टीवी एंकर और पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ बदसलूकी की. जिसके कारण एयरलाइंस इंडिगो के मैनेजमेंट ने कुणाल कामरा को छः महीने के लिए इंडिगो के किसी भी विमान में यात्रा करने से प्रतिबंधित कर दिया. कुणाल ने अर्नब गोस्वामी को कायर कहा था.


इस पर गायक अदनान सामी ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. अदनान सामी ने ट्वीट कर कहा, " मैं अपने प्रिय मित्र #ArnabGoswami से बात कर रहा था. मैंने उनसे पूछा की जब उन पर जोकर ने जुबानी हमला किया तो वह शांत कैसे रहे. उन्होंने कहा कि अर्नब एंथनी हॉपकिंस के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, इसलिए वह @NetflixIndia पर "टू पॉप" देख रहे थे.''





क्या है पूरा मामला?


दरअसल, मंगलवार को इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 5317 में मुंबई से लखनऊ की यात्रा के दौरान टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी यात्रा कर रहे थे. इसी उड़ान में कुणाल कामरा भी मौजूद थे. कुणाल कामरा अर्नब गोस्वामी के पास जा कर उनसे सवाल करने लगे. वहीं अर्नब अंत तक कान में ईयर फोन लगा कर अपने लैपटॉप में काम करते रहे. इस दौरान कुणाल ने अर्नब का एक मिनट इक्यावन सेकेंड का वीडियो भी बनाया. लेकिन अर्नब ने कुछ नहीं कहा.


क्या कहा कुणाल ने अर्नब से?


खुद के बनाए अर्नब के इस वीडियो को कुणाल ने ट्विटर पर जारी भी किया है. इसके अनुसार, कुणाल ने अर्नब के सामने अंग्रेजी में कहा कि “अर्नब कायर हैं. अर्नब ने मुझे दिमागी रूप से अस्थिर कहा है. अर्नब तुम कायर हो या राष्ट्रवादी हो हमें बताओ. क्या तुमने रोहित वेमुला का दस पन्ने का सुसाइड नोट पढ़ा है.”


इंडिगो और एयर इंडिया ने तुरंत लिया एक्शन


वीडियो वायरल होने के कुछ ही देर बाद इंडिगो प्रशासन ने कुणाल कामरा को अपनी उड़ानों में छः महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया. इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए नागरिक और उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अन्य एयरलाइंस को भी सलाह दी कि उन्हें भी ऐसे व्यक्ति को प्रतिबंधित करना चाहिए.


एयर इंडिया ने भी कुणाल कामरा को छः महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया. विस्तारा एयर लाइंस ने एक प्रश्न के जवाब में कहा है कि हम इस बारे में ज़रूरी कदम उठाएंगे. आज सुबह स्पाइसजेट ने भी ट्वीट कर बताया कि उसने अगले आदेश तक कुणाल कामरा को प्रतिबंधित कर दिया है.


कुणाल पहले भी उड़ाते रहे हैं अर्नब गोस्वामी का मजाक


कुणाल ने अपने यूट्यूब कार्यक्रम ‘कौन बनेगा ट्रोलपति’ में अमित शाह पर व्यंग्य किया और अर्नब गोस्वामी का भी मजाक उड़ाया है. कुणाल अपने कई कार्यक्रमों में अर्नब गोस्वामी की पत्रकारिता और उनकी शैली पर तीखे व्यंग्य करते रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


शाहीन बाग में प्रदर्शन का मामला आज फिर सुप्रीम कोर्ट में, चुनाव के चलते शुक्रवार को नहीं हुई थी सुनवाई


Oscar 2020 Winners Live Updates: ब्रैड पिट को 'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' के लिए मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड