मुंबईः नागरिकता कानून के खिलाफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से किए गए ट्वीट के बाद बॉलीवड सिंगर अदनान सामी ने इसके पक्ष में ट्वीट किया है. नए कानून को लेकर पाकिस्तान की ओर से लगातार दिए जा रहे बयान के बीच उन्होंने इमरान खान को लताड़ भी लगाई है. अदनान सामी ने कहा था कि भारतीय मुसलमान यहां बहुत खुश हैं और वह गौरवानवित महसूस करते हैं.
अदनान सामी ने कहा, ''डियर पाकिस्तानी, जिन्होंने सीएए की बहस में खुद को जबरन घुसाया है- पहली बात तो ये कि आप 4 मुसलमानों की वकालत कर रहे हैं तो पहले यह कबूल करना होगा कि मुसलमान आपको छोड़ना चाहते हैं, जिससे आपके अस्तित्व की वजह ही खत्म हो जाएगी! दूसरा, अगर आपको मुसलमानों की इतनी ही चिंता है तो उनके लिए अपनी सीमाएं खोल दीजिए या फिर अपना मुंह बंद ही रखिए!!''
अपने दूसरे ट्वीट में अदनान ने लिखा, ''भारत में मुस्लिम समुदाय बहुत ही खुश है और काफी फक्र और सम्मान के साथ रहता है.'' उन्होंने लिखा, ''आपको सुनकर शायद बहुत बुरा लगे, लेकिन यहां मुसलमान काफी खुश और गौरवांवित हैं!''
CAA पर इमरान का बयान
नागरिकता कानून बनने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के खिलाफ टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, ''हम नागरिकता कानून की कड़ी निंदा करते हैं, जो पाकिस्तान के साथ पूर्व मानवाधिकार कानून और द्विपक्षीय समझौतों के सभी मानदंडों का उल्लंघन करता है.’’
उन्होंने कहा था, ''यह फासीवादी मोदी सरकार की तरफ से प्रचारित आरएसएस के "हिंदू राष्ट्र" डिजाइन का हिस्सा है.'' बता दें कि नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. कई बॉलीवड हस्तियों ने भी इस कानून का विरोध किया है.
सलमान की बर्थडे पार्टी में शाहरुख, कैटरीना से लेकर वरुण तक हो सकते हैं शामिल