Advance Tax Payment FY 24: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. एक्टर की पिछले साल बैक टू बैक तीन फिल्मों 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इन तीनों फिल्मों में से दो फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं थीं. वहीं अब शाहरुख खान बॉलीवुड के हाईएस्ट टैक्स पेयर बन गए हैं. इस मामले में बॉलीवुड के बादशाह ने सलमान खान और अमिताभ बच्चन को पछाड़ दिया है.
शाहरुख खान बने हाईएस्ट टैक्स पेयर सेलेब
दरअसल फॉर्च्यून इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए 92 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है. वहीं इस लिस्ट में तमिल अभिनेता विजय दूसरे स्थान पर रहे. अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता ने 80 करोड़ रुपये का कर चुकाया.
टॉप 5 इंडियन टैक्स पेयर इंडियन सेलेब में सलमान खान का भी नाम शामिल है. बॉलीवुड के भाईजान ने 75 करोड़ रुपये का कर चुकाया है. वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है. ऐसे में शाहरुख खान सिनेमा जगत के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले अभिनेता बन गए हैं.
FY 24 के लिए किन सेलेब्स से कितना भरा टैक्स
- शाहरुख खान ने 92 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया
- तमिल अभिनेता विजय ने 80 करोड़ रुपये का कर चुकाया है
- सलमान खान ने 75 करोड़ रुपये टैक्स भरा है
- अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपये टैक्स भरा है.
- अजय देवगन ने 42 करोड रुपये टैक्स भरा है
- रणबीर कपूर ने 36 करोड़ रुपये कर चुकाया है.
- ऋतिक रोशन 28 करोड़ रुपये टैक्स भरा है.
- कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी 26 करोड़ का टैक्स पे किया है.
- करीना कपूर ने 20 करोड़ रुपये टैक्स भरा है.
- शाहिद कपूर ने 14 करोड़ रुपये टैक्स के लिए चुकाये हैं.
- वहीं कियारा आडवाणी ने 12 करोड़ का टैक्स पे किया है.
- कैटरीना कैफ ने 11 करोड़ टैक्स भरा है.
- पंकज त्रिपाठी ने भी 11 करोड टैक्स पे किया है.
- आमिर खान ने 10 करोड़ रुपये टैक्स में भरे हैं.
अक्षय कुमार लिस्ट से हैं गायब
दिलचस्प बात है कि अभी तक बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ही टैक्स भरने वाले हाईएस्ट सेलेब रहते थे. लेकिन इस बार अक्षय कुमार इस लिस्ट से गायब हैं. वैसे एक्टर के सितारे कोविड के बाद से गर्दिश में हैं. उनकी 'सूर्यवंशी' और 'ओएमजी 2' के अलावा कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई है. इस साल भी उनकी बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा और खेल खेल में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई हैं.
ये भी पढ़ें:- Teacher's Day 2024: टीचर और स्टूडेंट के गहरे बॉन्ड को दिखाती हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल