Ae Watan Mere Watan Trailer: देश की खातिर रेडियो जॉकी बनीं सारा अली खान, आजादी की लड़ाई में बनेंगी हिस्सेदार, रिलीज हुआ 'ऐ वतन मेरे वतन' का ट्रेलर
Ae Watan Mere Watan Trailer: 'ऐ वतन मेरे वतन' 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर बेस्ड है. फिल्म उषा मेहता की बायोपिक है जिसमें सारा अली खान ने उनका कैरेक्टर प्ले किया है.
Ae Watan Mere Watan Trailer: सारा अली खान स्टारर फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में सारा अली खान देश की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका अदा करती नजर आई हैं. 'ऐ वतन मेरे वतन' 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर बेस्ड है. यह एक यंग गर्ल उषा मेहता के आजादी की लड़ाई में योगदान की कहानी दिखाती फिल्म है.
'ऐ वतन मेरे वतन' उषा मेहता की बायोपिक है जिसमें सारा अली खान ने उनका कैरेक्टर प्ले किया है. वे भारत को इंडिपेंडेंट साबित करने और उसे ब्रिटिश सरकार को उनकी असलियत का आईना दिखाने के लिए अपनी जी जान लगा देती हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि वह अपना रेडियो स्टेशन खोलती हैं और रेडियो जॉकी बनकर लोगों में आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता फैलाती हैं.
'ऐ वतन मेरे वतन': जोनर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और स्टारकास्ट
'ऐ वतन मेरे वतन' एक हिस्टोरिकल थ्रिलर-ड्रामा फिल्म है. धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को कन्नन अय्यर डायरेक्ट किया है और सारा अली खान फिल्म में लीड कैरेक्टर निभा रही हैं. इसके अलावा सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ'नेल और आनंद तिवारी भी फिल्म का हिस्सा हैं. वहीं इमरान हाशमी को 'ऐ वतन मेरे वतन' में एक खास गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर देखा जाएगा.
21 मार्च को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
सारा अली खान ने अपनी फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- 'इतिहास की परछाइयों से निकलकर अद्भुत साहस की एक कहानी सामने आती है.' बता दें कि हिस्टोरिकल थ्रिलर-ड्रामा फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' 21 मार्च, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रितेश पाल ने जीती 'डांस प्लस प्रो' की ट्रॉफी, सैलून में करते थे काम