Raazi song: मुल्क की खातिर कुछ भी करने को ‘राज़ी’ हैं आलिया, देखें फिल्म का पहला गाना, ‘ऐ वतन’
‘ऐ वतन’ को अरिजीत सिंह और ने अपनी जादुई आवाज से और भी खूबसूरत बना दिया है. गाने में संगीत शंकर एहसान लॉय ने दिया है. गाने की लिरिक्स मशहूर गीतकार गुलजार ने लिखे हैं. गाने के लिरिक्स इतने प्रभावी हैं कि आप इसको सुनते हुए जैसे कहीं खो से जाते हैं.
![Raazi song: मुल्क की खातिर कुछ भी करने को ‘राज़ी’ हैं आलिया, देखें फिल्म का पहला गाना, ‘ऐ वतन’ Ae Watan song raazi: Arijit singh and gulzar’s combination is gift for every indian Raazi song: मुल्क की खातिर कुछ भी करने को ‘राज़ी’ हैं आलिया, देखें फिल्म का पहला गाना, ‘ऐ वतन’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/18183910/alia-raazi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘राजी’ का पहला गाना ‘ऐ वतन’ रिलीज हो गया है. ट्रेलर की तरह ही ये गाना भी बेहद शानदार है. फिल्म के प्लॉट को ध्यान में रखकर इस गाने को ‘राजी’ में शामिल किया गया है. गाना इतना खूबसूरत है कि इसे सुनकर आप के अंदर का देश प्रेम बाहर आ जाएगा और आप भी अपने देश के लिए कुछ भी करने को राजी होने की स्थिति में आ जाएंगे.
‘ऐ वतन’ को अरिजीत सिंह और ने अपनी जादुई आवाज से और भी खूबसूरत बना दिया है. गाने में संगीत शंकर एहसान लॉय ने दिया है. गाने की लिरिक्स मशहूर गीतकार गुलजार ने लिखे हैं. गाने के लिरिक्स इतने प्रभावी हैं कि आप इसको सुनते हुए जैसे कहीं खो से जाते हैं.
आपको बता दें कि इस गाने की लॉन्चिंग सेरेमनी में आलिया भट्ट, विकी कौशल और मेघना गुलजार मौजूद रहीं. इस दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई बता कहीं. इसके अलावा आलिया ने कठुआ में 8 साल की मासूम बच्ची से हुए गैंगरेप पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया और इस घटना को शर्मनाक बताया.
यहां देखें गाना...
‘राजी’ का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. विनीत जैन, करण जौहर, हीरू यश जौहर और अपूर्वा मेहता इस फिल्म को प्रोड्यूज़ कर रहे हैं. राजी इसी साल 11 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में आलिया के साथ अभिनेता विकी कौशल, जयदीप अहलावत और रजत कपूर अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में आलिया की मां सोनी राजदान भी नजर आएंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)