Karan Johar Salman Khan Upcoming Film: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी मचअवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर खूब चर्चा में बने हुए है. फिल्म इसी साल दीवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं एक बार फिर कैटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं.
इसी बीच सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि भाईजान बहुत जल्द बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर के साथ काम करते हुए नजर आने वाले हैं.
करण जौहर की फिल्म में सलमान खान आएंगे नजर
25 साल बाद करण जौहर की फिल्म में सलमान खान काम करने जा रहे हैं. इससे पहले सलमान करण जौहर की 'कुछ कुछ होता है' में नजर आए चुके हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान इस साल के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. दिसंबर के पहले हफ्ते से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी.
विष्णु वर्धन करेंगे फिल्म को डायरेक्ट
वहीं फिल्म को विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे. फिलहाल विष्णु वर्धन अपनी एक तमिल फिल्म की शूट में बिजी चल रहे हैं. बता दें कि विष्णु ने 'शेरशाह' और 'बिल्ला' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है.
एक्शन करते दिखेंगे भाईजान
वहीं खबरें हैं कि यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें सलमान खान एक आर्मी ऑफिसर के किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि उन्होंने अभी से ही इस रोल के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है.
कौन होगी फिल्म की हीरोइन?
हालांकि, अभी तक फिल्म की हीरोइन फाइनल नहीं हो पाई है. मेकर्स की लिस्ट में सामंथा रुथ प्रभु, अनुष्का शेट्टी औ तृषा कृष्णन का नाम शामिल है. जल्द ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर घोषणा की जा सकती है. फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.