एक्सप्लोरर
Advertisement
5 महीने बाद भी जारी है 'पद्मावत' का जलवा, फिल्म देखने थिएटर में उमड़ी भीड़
दीपिका पादुकोण अभिनीत 'पद्मावत' की रिलीज के लगभग पांच महीने बाद भी इस भव्य फिल्म को एक बार फिर देखने के लिए मुंबई के एक सिनेमाघर में भीड़ उमड़ पड़ी.
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण अभिनीत 'पद्मावत' की रिलीज के लगभग पांच महीने बाद भी इस भव्य फिल्म को एक बार फिर देखने के लिए मुंबई के एक सिनेमाघर में भीड़ उमड़ पड़ी. इस साल की सुपरहिट पीरियड ड्रामा फिल्म 'पद्मावत' में अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली दीपिका के प्रति उनके प्रशंसकों ने ट्विटर पर प्यार व्यक्त किया है.
एक प्रशंसक क्लब ने थिएटर से तस्वीर साझा की है जिसमें सभी अपने हाथों में फिल्म का टिकट पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस बारे में दीपिका पादुकोण ने कहा, "सच कहूं तो 'पद्मावत' कि रिलीज के बाद भी लोगों का प्यार मिलना बंद नहीं हुआ. यह सब वास्तव में बहुत अच्छा लगता है. मेरे प्रशंसकों का प्यार और प्रतिबद्धता जबरदस्त है."
बॉक्स ऑफिस पर की जबरदस्त कमाई लंबे विवाद के बाद 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. करीब 215 करोड़ की लागत से बनी ये इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 585 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म ने पहले वीकएंड में करीब 114 करोड़ रुपए की कमाई की थी. यहां आपको बताते हैं कि इस साल रिलीज फिल्मों में पहले दिन की कमाई के मामले में कौन सी फिल्म किस नंबर पर है. 1. बागी 2- ₹ 25.10 करोड़ 2. पद्मावत- ₹ 19 करोड़ (फिल्म का एक दिन पहले पेड प्रीव्यू भी हुआ था. उसे मिलाकर फिल्म ने 24 करोड़ कमाए थे.) 3. वीरे दी वेडिंग ₹ 10.70 करोड़ 4. पैडमैन- ₹ 10.26 करोड़ 5. रेड- ₹ 10.04 करोड़ बता दें फिल्म में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती का किरदार निभाती नजर आईं और फिल्म में रणवीर सिंह खिलजी का किरदार निभाते नजर आए थे. रणवीर सिंह को उनकी भूमिका के लिए खासा तरीफ भी मिली थी. इसके अलावा फिल्म में शाहिद कपूर महाराज राजा रावल रतन सिंह की भूमिका में थे. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था.this is immensely special!thank you so much for all the love!!! 💕💕💕 https://t.co/YRQHQplFXo
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) June 9, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion