जब से बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) का खेल शुरु हुआ है तब से ही रुबीना दिलैक के पतिदेव यानि अभिनव शुक्ला(Abhinav Shukla) के खेल को लेकर सवाल उठते रहे हैं. खुद सलमान खान(Salman Khan) भी वीकेंड के वार में उन्हें बेहतर खेलने की नसीहत दे चुके हैं. कई बार उन पर आरोप लगे कि वो शो में केवल रुबिना की वजह से ही हैं और यहां पर उनका टिकना नामुमकिन हैं. लेकिन अभिनव बिना किसी आरोपों की परवाह किए आगे बढ़ते गए और अब वो बिग बॉस के फाइनलिस्ट बन चुके हैं.
एजाज़ के बाद फाइनल में बनाई एंट्री
अभिनव शुक्ला दूसरे कंटेस्टेंट हैं जो बिग बॉस 14 के फाइनलिस्ट चुने गए हैं. इससे पहले एजाज़ खान पहले ही इस दौड़ में जगह बना चुके हैं. हालांकि अभिनव के फाइनल में पहुंच जाने से सिर्फ घरवाले ही नहीं बल्कि दर्शक भी हैरान हैं क्योंकि लोगों को दूसरे कंटेस्टेंट अभिनव के मुकाबले ज्यादा दमदार लग रहे थे लेकिन अपनी समझदारी, सूझबूझ और चालाकी से अभिनव ने इस लिस्ट में जगह बना ली है.
अभिनव की प्लानिंग काम आई
दरअसल, जब अभिनव ने घर में एंट्री ली तो उन्होंने सबसे बनाकर रखी. साथ ही वो बेहद कम और ज़रुरत पड़ने पर ही बात करते थे जिससे लोगों को लगता था कि अभिनव बिग बॉस के खेल के लिए नहीं बने हैं और जल्द ही खुद ही घर से बाहर हो जाएंगे. लेकिन अभिनव इस खेल को खेलने के लिए ही पहुंचे थे और वो अपने तरीके से इस गेम को पहले दिन से ही खेल रहे हैं. वो भी पूरी रणनीति के साथ. यही कारण है कि उन्होंने हर टास्क में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. और फालतू की बहसबाजी से दूर टास्क को तरजीह दी.
खत्म नहीं हो रहा है शो
वहीं जैसे ही इस बात की घोषणा हुई थी कि इस हफ्ते केवल चार ही कंटेस्टेंट बचेंगे और बाकी घर से बेघर हो जाएंगे तो सोशल मीडिया पर लोग ये सवाल पूछ रहे थे कि क्या ये शो इतनी जल्दी खत्म हो रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल दो 4 फाइनलिस्ट बचेंगे वो अब शो को आगे बढ़ाएंगे. वहीं घर में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट भी नज़र आने वाले हैं जिनमें राहुल महाजन और अर्शी खान जैसे पूर्व घरवालों का नाम भी शामिल है. यानि नए खिलाड़ी और पुराने धुरंधरों के बीच ये खेल अब एक दिलचस्प मोड़ लेने वाला है.
ये भी पढ़ेंः