स्मृति ईरानी को पसंद आई 'बरेली की बर्फी', ट्वीट कर पूरी टीम को दी बधाई
हास्य व रोमांस से भरपूर फिल्म 'बरेली की बर्फी' 18 अगस्त को रिलीज हुई थी.
![स्मृति ईरानी को पसंद आई 'बरेली की बर्फी', ट्वीट कर पूरी टीम को दी बधाई After Amitabh Bachchan Smriti Irani Too Impressed By Brilliant Work Of Bareilly Ki Barfi Team स्मृति ईरानी को पसंद आई 'बरेली की बर्फी', ट्वीट कर पूरी टीम को दी बधाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/30083548/irani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन की ओर से हाथ से लिखा तारीफभरा नोट मिलने के बाद अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित फिल्म 'बरेली की बर्फी' की टीम को सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से भी तारीफ मिली है.
ईरानी ने मंगलवार को ट्वीट किया, "अश्विनी अय्यर को बधाई. पूरी टीम, खासकर राजकुमार राव और बिट्टी के माता-पिता का उम्दा काम..बेहतरीन संवाद."
+1 congrats @Ashwinyiyer , brilliant work by entire team esp @RajkummarRao and Bitti's parents. Dialogues were a class apart 🙏 https://t.co/PHsAEyRz9h
— Smriti Z Irani (@smritiirani) August 29, 2017
हास्य व रोमांस से भरपूर फिल्म 'बरेली की बर्फी' 18 अगस्त को रिलीज हुई थी.
इससे पहेल अमिताभ बच्चन ने फिल्म के कलाकारों के शानदार अभिनय की तारीफ की थी.
उन्होंने बाद में इसके कलाकारों राजकुमार राव और कृति सैनन की तारीफ करते हुए गुलदस्ते के साथ हाथ से लिखा एक नोट भी भेजा.
फिल्म में बिट्टी का किरदार निभाने वाली कृति ने मंगलवार को ट्वीट किया, "यह अपने आप में मील का पत्थर महसूस होता है. आप हमारी प्रेरणा रहे हैं. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर. इसने वास्तव में मेरा दिन बना दिया."
महानायक के हाथों से लिखा नोट मिलने के बाद राजकुमार राव भी अभिभूत दिखे.
बाजार समीक्षक तरण आदर्श ने मंगलवार को ट्वीट किया कि इस फिल्म ने देश में 24.67 करोड़ की कमाई कर ली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)