Pushpa 2: इन दिनों रश्मिका मंदाना रणबीर कपूर के साथ अपनी फिल्म 'एनिमल' की सफलता को एंजॉय कर रही हैं. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. वहीं फिल्म में दर्शकों को रश्मिका का काम बहुत पसंद आ रहा है.
'एनिमल' की सक्सेस के बाद अब 'पुष्पा 2' की तैयार में जुटी रश्मिका मंदाना
वहीं रणबीर कपूर संग सुपहिट फिल्म देने के बाद अब रश्मिका ने अपनी अगली फिल्म के लिए कमर कस लिया है. जी हां, खबर आई है कि एक्ट्रेस अब अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी 'पुष्पा 2: द रूल' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. एक्ट्रेस 13 दिसंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी.
इस दिन से शुरू करेंगी शूटिंग
वहीं इसपर और ज्यादा जानकारी देते हुए एक इंडस्ट्री सोर्स ने कहा है कि "रश्मिका मंदाना एनिमल के लिए मिल रहे प्यार और तारीफ से बेहद खुश हैं. एनिमल की जबरदस्त सफलता के तुरंत बाद अब रश्मिका 13 दिसंबर से हैदराबाद में अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी पुष्पा 2: द रूल की शूटिंग शुरू कर देंगी. वो फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ श्रीवल्ली की अपनी आइकॉनिक भूमिका को रिप्राइज करेंगी.
अल्लू अर्जुन ने की एनिमल की तारीफ
बता दें, रश्मिका ने एनिमल में गीतांजलि का किरदार निभाकर ऑडियंस का दिल जीत लिया है. वहीं अल्लू अर्जुन को भी एनिमल खूब पसंद आई. हाल ही में उन्होंने फिल्म का रिव्यू किया था, जहां उन्होंने फिल्म के सभी किरदारों की जमकर तारीफ की. रश्मिका मंदाना के बारें में उन्होंने कहा कि 'अभी तक का आपका ये बेस्ट परफॉर्मेंस था. आप फिल्म में ब्रिलियंट और काफी आकर्षित लगी हैं.'
वहीं पुष्पा 2: द रूल के अलावा, रश्मिका मंदाना फिमेल ओरिएंटेड फिल्म द गर्लफ्रेंड में भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस' फेम Asim Riaz ने Himanshi Khurana संग ब्रेकअप के बाद पोस्ट कर दी ऐसी तस्वीर, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल