एवेंजर्स एंडगेम रिलीज हो चुकी है और इसके बाद मार्वल्स की ओर से जुलाई में एक और फिल्म रिलीज की जाएगी. इसी साल जुलाई में 'स्पाइडरमैन- फार फ्रॉम होम' रिलीज होगी. हालांकि इसके बाद मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स अपने फैंस के लिए क्या लेकर आने वाला है इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.


हालांकि, बीते दिनों हुए मार्वल्स के एक इवेंट में ये प्रोडक्शन हाउस की ओर से ये साफ कर दिया गया था कि आने वाले तीन सालों यानी 2020, 2021 और 2022 के लिए प्लान तैयार है और तीन फिल्में फिलहाल लाइन्ड अप हैं.

इस इवेंट में मार्वल स्टूडियो के प्रेसिडेंट  Kevin Feige ने कहा था, 'हम आने वाली किसी भी फिल्म के प्लॉट के बारे में यहां बात नहीं करेंगे, न ही उनमें नजर आने वाले किसी भी कैरेक्टर की. यहां तक की हम ये भी नहीं बताएंगे कि उनमें कौन-कौन से कैरेक्टर्स शामिल होंगे. ये सब स्पॉयलर्स हैं जिनसे हम इन फिल्मों को बचाना चाहते हैं.'

आपको बता दें मीडिया में इन दिनों खासा बज है कि मार्वल्स की आने फिल्मों में ब्लैक विडो,  द इटर्नल्स, डॉक्टर स्ट्रेंज 2, ब्लैक पैंथर 2, शांग ची, गार्डियन्स ऑफ गैलेक्सी 3, जैसी फिल्में आ सकती हैं. इनमें से कुछ फिल्में सीक्वल होंगी वहीं, कुछ प्रीक्वल भी हो सकती हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है.

स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम

फैंस जुलाई में आने वाली इस फिल्म को लेकर भी खासा उत्हासित हैं लेकिन अभी तक इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है ऐसे में फिल्म की कहानी को लेकर कोई भी अंदाजा लगाना फिलहाल थोड़ा जल्दबाजी होगा. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि ये कहानी एक प्रीक्वल हो सकती है.

जिसमें 'स्पाइडर मैन- होमकमिंग' से पहले के समय की कहानी होगी. हालांकि इन रिपोर्ट्स में भी खासा द्वंद है क्योंकि कुछ का मानना है कि ये फिल्म एंडगेम के आगे कहानी को बयां करती नजर आ सकती है. जिसमें कुछ नए कैरेक्टर्स को इंट्रीड्यूज किया जा सकता है. मार्वल्स एंडगेम में इस बात का हिंट दे चुके हैं कि ये एक एरा का अंत है और अब नए सुपरहीरोज के हाथों में इस ब्रह्मांड की रक्षा की जिम्मेदारी उठाएंगे.