नई दिल्ली: 'बाहुबली' में टाइटल की भूमिका निभाने के बाद प्रभास की अगली पेशकश 'साहो' एक हाईटेक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी. भारत की सबसे बड़ी महाकाव्य काल्पनिक फिल्मों में से एक - बाहुबली के उम्दा कलाकार प्रभास अपनी अगली फिल्म 'साहो' के साथ फिर से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं.
पूरे भारत में जिस रफ्तार के साथ 'बाहुबली 2' से एक्पेक्टेशन बढ़ रही हैं, उसी गति के साथ प्रभास के फैंस उनकी अगली फिल्म का अभी से इंतजार कर रहे है. बाहुबली में टाइटल की भूमिका में नजर आने के बाद प्रभास का नाम हर किसी की जुबान पर चढ़ गया है. फैंस, आलोचक और इंडस्ट्री हर कोई प्रभास को बड़ी स्क्रीन पर फिर से देखने का इंतजार कर रहे हैं.
'साहो' में हालांकि प्रभास की एक अलग भूमिका होगी जिसमें रोमांस के डोज के साथ थ्रिलर और ड्राम का स्वाद भी चखने को मिलेगा. 'साहो' को बहुत ही आकर्षक ढंग से और अलग शैली के साथ परोसा जाएगा.
फिल्म का टाइटल जितना दिलचस्प है उतने दी दिलचस्प इसके एक्टर्स और फिल्म से जुड़े बाकी कलाकार हैं. जिनमें भारतीय फिल्मों के कुछ बड़े नाम शामिल है. IV क्रिएशन प्रोडक्शन की प्रस्तुति 'साहो' का निर्माण वम्सी और प्रमोद की तरफ से किया जा रहा है. सुजीत के निर्देशन में इस फिल्म को देश के बाहर और भीतर फिल्माया जा रहा है.
'साहो' का संगीत फिल्मी जगत की तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय की तरफ से दिया जाएगा. तो वहीं बेहद प्रतिभाशाली अमिताभ भट्टाचार्य ने इस फिल्म के गानों के बोल लिखेंगे. आप अपेक्षा कर सकते हैं फोटोग्राफी के निर्देशक और प्रोडक्शन डिजाइनर साबू सिरिल फिल्म के साथ एक शानदार काम करने के लिए तैयार है.
'साहो' को हिंदी, तमिल और तेलगू में एक साथ शूट किया जा रहा है. अपने पहले एक्पीरिएंस के लिए फिल्म का टीज़र देखिये जो अगले सप्ताह सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली 2 के साथ दिखाया जाएगा.
'बाहुबली 2' 28 अप्रैल, 2017 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी!