Kartik Aaryan Kiara Advani Reunite In Satya Prem Ki Katha: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी हाल ही में फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa-2) में नजर आई थी. फिल्मी पर्दे पर इस जोड़ी को जहां जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला तो वहीं फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. अब ये जोड़ी एक बार फिर से एक साथ नजर आने वाली है. कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है. 


सत्य प्रेम की कथा का फर्स्ट लुक जारी:


कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी के साथ फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है जिसमें दोनों एक दूसरे में डूबे में नजर आ रहे हैं. फैंस फिल्मी पर्दे पर एक बार फिर से इनकी जोड़ी को देखने के लिए उतावले हो रहे हैं. बता दें 'सत्य प्रेम की कथा' एक म्यूजिकल लव स्टोरी होगी जिसकी शूटिंग ये जोड़ी जल्द शुरू करेगी. 






 


फिल्म में कियारा संग नजर आएगी कार्तिक की जोड़ी:


'सत्य प्रेम की कथा' राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता समीर विद्वान द्वारा निर्देशित और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता साजिद नाडियाडवाला और नमः पिक्चर्स द्वारा निर्मित होगी. फिल्म का नाम पहले 'सत्यनारायण की कथा' था. यहां तक कि इसका लोगो तक रिलीज कर दिया गया था लेकिन मेकर्स ने अब टाइटल बदलकर 'सत्य प्रेम की कथा' कर दिया था.


'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa-2) के सुपरहिट होने के बाद से कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के सितारे बुलंदियों पर हैं. उनके अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो 'फ्रेडी', 'शहजादा' और कबीर खान की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे. वहीं, कियारा (Kiara Advani) हाल ही में फिल्म 'जुग जुग जियो' में नज़र आई थीं. इसके अलावा वो 'गोविंदा नाम मेरा' और तेलुगु भाषा की फिल्म 'RC15' में भी नज़र आएंगी. 


ये भी पढ़ें:


हर पल शेरा का साया, बंदूकों से लैस गार्ड और बुलेटप्रूफ कार... सलमान खान को क्यों पड़ी गन लाइसेंस की जरूरत?


Ek Villain Returns Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर Ek Villain Returns पर भारी साउथ की Vikrant Rona, जानिए तीन दिन का कलेक्शन