Kartik Aaryan First Mclaren Gt Car for Bhool Bhulaiyaa 2: एक फिल्म की कामयाबी क्या कुछ कर सकती है ये कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से बेहतर कोई नहीं समझ सकता . कार्तिक के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. उनकी फिल्म 'भूल भूलैया 2' सुपरहिट रही है और इसके प्रोड्यसूर भूषण कुमार ने अब कार्तिक को इसका ईनाम भी दे दिया है. भूषण ने कार्तिक को एक शानदार मैकलारेन कार गिफ्ट की है और कार्तिक इंडिया में ये कार हासिल करने वाले पहले शख्स बन गए हैं. इस कार की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है.
एक पॉवर पैक्ड पार्टनरशिप का मतलब एक पॉवर पैक्ड प्रेजेंट. 'भूल भुलैया 2' की जबरदस्त कामयाबी के बाद निर्माता भूषण कुमार ने टैलेंटेड एक्टर कार्तिक आर्यन को भारत की पहली जीटी, एक पॉश ऑरेंज मैकलारेन गिफ्ट में दी है, जो भारत में पहली कार डिलीवरी है. 2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'सोनू की टीटू की स्वीटी' से लेकर उनकी हाल ही में रिलीज हुई 'भूल भुलैया 2' की ऐतिहासिक सफलता तक भूषण कुमार और कार्तिक आर्यन की जोड़ी ने एक शानदार सफर तय किया है. 'भूल भुलैया 2' से दर्शक फिर से सिनेमाघरों में लौटे हैं. फिल्म अब भी थिएटर में कमाई कर रही है.
ये जबरदस्त जोड़ी अब एक और शानदार फिल्म लेकर आ रही है. इस फिल्म का नाम है 'शहजादा', और खबर है कि ये जोड़ी आनेवाले समय में और भी अनाउंसमेंट कर सकती हैं. टी-सीरीज के कर्ता धर्ता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) का कहना है, 'कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की एनर्जी कमाल की है और हम क्रिएटिव रूप से जुड़े हुए हैं. एक बॉन्डिंग जो एक प्रोफेशनल नोट पर शुरू हुई है वो अब काफी आगे बढ़ चुकी है, निश्चित रूप से हमारे द्वारा किए गए कई सहयोग में और भी बढ़ चुका है. हर प्रोजेक्ट के लिए उनकी डेडिकेशन काबिल ए तारीफ है. यह स्पोर्ट्स कार उनकी कड़ी मेहनत और धैर्य के लिए गिफ्ट है. हम उनमें विश्वास पैदा करते हैं, और हमारा लक्ष्य भविष्य में इस सहयोग को मजबूत करना है.'
ये भी पढ़ें:
Shamshera Trailer की ये पांच दिलचस्प बातें कर देंगी आपको फिल्म देखने को मजबूर