Big Budget Upcoming Movies: 9 सितंबर को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Bramastra) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पहले दिन से ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट तकरीबन 400 करोड़ है. हालांकि ये तो बस शुरूआत है. आगे इस तरह की बिग बजट में बनी और भी कई फिल्में एक के बाद एक रिलीज होने वाली हैं. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ही अपकमिंग फिल्मों के बारे में जिनका बजट काफी हाई है.


पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan: I)


साउथ एक्टर विक्रम (Vikram) और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की अपकमिंग फिल्म पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan: I) इस साल की सबसे मंहगी फिल्म मानी जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये है. ये फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है.


आदिपुरुष (Adipurush)


अगली नाम प्रभास (Prabhas) की ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) भी हैं. इस फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये है.


एक था टाइगर 3 (Ek Tha Tiger 3)


सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘एक था टाइगर 3’ (Ek Tha Tiger 3) का लोगों को बेबसब्री से इंतज़ार है. इस फिल्म को लगभग 350 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है. भाईजान की ये फिल्म 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी.


बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)


अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) भी एक बिग बजट फिल्म है, जिसकी लागत तकरीबन 300 करोड़ रुपये है.


किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)


लिस्ट में आखिरी नाम है 30 दिसंबर को रिलीज होने वाली सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का. इस फिल्म का बजट भी लगभग 300 करोड़ रुपये है.


ये भी पढ़ें-


Brahmastra: एरिका फर्नांडिस ने 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर कही ये बात, कहा- 'अच्छी कोशिश की लेकिन हो गए फेल...


Bigg Boss 16 में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के इस विलेन की हो सकती है एंट्री, इस दिन होगा शो का प्रीमियर!