Neha Kakkar के साथ ब्रेकअप पर अब Himansh Kohli ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वो आगे बढ़ गई है, मैं अपनी ड्रीम लाइफ जी रहा हूं
बॉलीवुड की फेमस सिंगर और एक्टर हिमांश कोहली किसी वक्त में एक दूसरे से खुलेआम अपने प्यार का इजहार करते थे, लेकिन साल 2018 में दोनों के रिश्ते में ऐसी दरार आई कि उनका रिश्ता खत्म हो गया. वहीं अब एक बार फिर हिमांश ने नेहा को लेकर कुछ खुलासे किए है.
कभी बॉलीवुड में सबसे क्यूट कपल माने जाने नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के रास्ते साल 2018 में अलग हो गए. अचानक दोनों के ब्रेकअप की खबर आई. जिसके बाद नेहा ने कई बार अपनी फीलिंग्स सभी को बताई लेकिन हिमांश ने इस मामले में कभी कुछ नहीं कहा.वहीं अब हाल ही में हिमांश ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, मैं खुश हूं और वो आगे बढ़ चुकी है.
वो आगे बढ़ गई और मैं अपनी ड्रीम लाइफ जी रहा हूं
हिमांश ने इस मामले में खुलकर बात करते हुए कहा कि, ब्रेकअप मेरा हुआ था,तो मुझे किसी को सफाई देने की क्या जरूरत है कि मेरे घर में क्या हुआ? हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हिमांश ने कहा, ये साल 2018 से हो रहा है, लेकिन मैं अब सच में खुश हूं ये देखकर की वो आगे बढ़ गई है. और अब मैं भी अपनी सपनों की जिंदगी जी रहा हूं, पैसा कमा रहा हूं, लोगों का मनोरंजन कर रहा हूं. लेकिन कुछ लोग हैं जो अभी भी 2018 में ही अटके हुए हैं, हम 2021 में जी रहे हैं. कई लोग मानते है कि मैंने किसी के साथ बहुत बुरा किया है लेकिन मैं ऐसा बुरा व्यक्ति नहीं हूं. और ये पब्लिक में बताना जरूरी नहीं है।
गुस्सा वो थी उसने पोस्ट डाली
वहीं इससे पहले हिमांश ने कहा था कि इतना वक्त बीतने के बाद भी पता नहीं क्यों सब इस बारे में जानना चाहते हैं. हिमांश ने बताया था कि,वो गुस्सा थी, उसने कुछ पोस्ट डाला होगा। मैं गुस्सा था मैंने कुछ नहीं पोस्ट किया. लेकिन अब ज्यादा जहरीला कौन है? वे लोग हैं जो अब भी आप पर उंगली उठा रहे हैं, जिसकी जरूरत नहीं है.
नेहा कक्कड़ ने की रोहनप्रीत से शादी
बताते चलें कि हिमांश से अलग होने के बाद नेहा ने अपने करियर पर ध्यान दिया और साल 2020 में उन्होंने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली है. इन दिनों वो 'इंडियन आइडल' शो को जज कर रही है. वहीं हिमांश ने साल 2011 में चैनल वी के शो 'हमसे है लाइफ' से अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने यारियां, रांची डायरीज, दिल जो ना कह सका जैसी मूवीज में भी काम किया.
ये भी पढ़ें-
कैसे बचपन के घर-घर के खेल ने Madhubala और Kishore Kumar की लिख डाली किस्मत