Salman Khan Fully Comment On Katrina Kaif And Ranbir Kapoor: सलमान खान (Salman Khan) अपनी हाजिरजवाबी और चुलबुली बातों के लिए भी काफी फेमस हैं. एक बार एक चैट हो में भी उन्होंने अपना यही चुलबुला अंदाज दिखाते हुए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के रिश्तों पर जमकर कटाक्ष किए थे. इस इंटरव्यू में सलमान के साथ एक रैपिड फायर राउंड खेला गया था जिसमें सलमान से पूछा गया था कि अगर आपकी कैटरीना कैफ के तौर पर सुबह नींद खुले तो आपका पहला रिएक्शन क्या होगा?


सलमान (Salman Khan Ex Girlfriend) ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड की खिल्ली उड़ाते हुए कहा था, 'मैं पूछूंगा-रणबीर कहां हैं'? इंटरव्यू में दूसरा सवाल था कि अगर आप रणबीर कपूर के तौर पर सुबह जागेंगे तो सबसे पहले क्या सोचेंगे?इस बार सलमान ने कैटरीना के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड रणबीर (Ranbir) पर कटाक्ष करते हुए कहा, मैं सोचूंगा कि सलमान लकी है या मैं? तीसरा सवाल था कि आप रणबीर को क्या सलाह देना चाहेंगे तो सलमान बोले-मैं कहूंगा मजे करो. सलमान से पूछा गया कि कैटरीना को क्या सलाह देंगे-ये सुनिश्चित करो कि रणबीर मजे ना कर पाए. 




आपको बता दें कि जब सलमान (Salman Khan Interview) ने ये इंटरव्यू दिया था तो उस वक्त कैटरीना रणबीर के साथ रिलेशनशिप में थी.दोनों तकरीबन छह साल तक लिव इन में थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया था.रणबीर को डेट करने से पहले कैट सलमान की गर्लफ्रेंड थीं. उनसे रिश्ता तोड़कर कैटरीना (Katrina) रणबीर (Ranbir) के पास चली गई थीं और ये बात सलमान को बहुत बुरी लगी थी.


ये भी पढ़ें:- Raj Kiran: इस बॉलीवुड एक्टर का हुआ बुरा हाल, अमेरिका के पागलखाने में चला इलाज, अब है गुमनाम!


ये भी पढ़ें:- Guess Who: पिता के साथ क्यूट पोज़ देती दिख रही ये बच्ची है बच्चन पांडे की दिलरुबा, पहचाना क्या?