सीबीएसई ने बुधवार को कहा कि वह प्रश्न पत्र के लीक होने के बाद कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं के गणित व अर्थशास्त्र की परीक्षा फिर से कराएगा. इस बीच दिल्ली पुलिस की प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच जारी है. फरहान ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर कहा, "उन छात्रों के लिए बुरा महसूस हो रहा है, जिन्हें बिना किसी गलती के फिर से परीक्षा में बैठना होगा. यह बहुत ही अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं कामना करता हूं कि उन्हें साहस मिले. "
विवेक ने प्रश्न पत्र के लीक होने को अस्वीकार्य व अनुचित बताया. उन्होंने कहा, "सीबीएसई मामले के बारे में जानकर बहुत निराशा हुई. यह छात्रों के लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य व अनुचित है जिन्होंने इसके लिए बहुत कठिन परिश्रम किया था. मैं सभी छात्रों से अपील करता हूं कि वह अपनी तैयारियों पर इसका प्रभाव न पड़ने दे और यह सोचे कि यह बेहतर करने का दूसरा अवसर है."
वहीं, राहुल ढोलकिया ने कहा कि प्रश्नपत्रों के लीक मामले में शामिल लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. सीबीएसई परीक्षा की नई तारीख व अन्य जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट पर एक सप्ताह के भीतर दी जाएगी.