फिल्म 'शोले' के 46 साल पूरा होने पर धर्मेंद्र बोले- इस शानदार टीम में मैं इकलौता बुरा एक्टर था
बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक 'शोले' ने अपने 46 साल पूरे कर लिए हैं. इस फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी ने ट्विटर पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसपर धर्मेंद्र ने अपना रिएक्शन दिया है.
बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक 'शोले' ने अपने 46 साल पूरे कर लिए हैं. इस फिल्म को दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं. फिल्म में 'जय-वीरू' की जोड़ी और 'बसंती' को आज भी याद किया जाता है. रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे एक्टर्स नजर आए थे.
शोले के 46 साल पूरे होने पर इस फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी ने ट्विटर पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में अमिताभ, धर्मेंद्र सहित फिल्म से जुड़े कई कलाकार नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, "फिल्म ने 46 साल पूरे कर लिए हैं. यकीन नहीं होता कि समय इतनी तेजी से बीत रहा है. इन सभी स्टार्स के साथ काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा. सभी को बहुत बहुत बधाई."
इस ट्वीट का जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, "फिल्म के 46 साल पूरे होने पर आपको बहुत बहुत बधाई रमेश. वो आप ही थे जिन्होंने इस फिल्म को यादगार बनाया. मेरे ख्याल से इस शानदार टीम में मैं इकलौता बुरा एक्टर था. मेरे लिए यह फिल्म सिर्फ एक पिकनिक थी. हालांकि, मैंने इस फिल्म को खूब एन्जॉय किया."
#Sholay completes 46 years today.Time has flown by so quickly.46 years of unbelievable experience of working with such a great star cast &the entire team.
— Ramesh Sippy (@rgsippy) August 15, 2021
Congratulating @SrBachchan, @aapkadharam, @dreamgirlhema, #JayaBachchan,@Javedakhtarjadu,#JagdeepJi,#SanjeevKumar, #AmjadKhan pic.twitter.com/Hkfma2uJ2Q
Rameh,congratulations captain on the completion of 46 years of Sholay. it is you Ramesh , who made Sholay shakaar e Aazam . Sholay is forever. I think I was the only bad actor amongst your talented team of great Artist. To me it was just a picnic and I enjoyed it Dharam way.
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) August 16, 2021
साल 1975 में रिलीज हुई थी फिल्म
गौरतलब है कि साल 1975 में बॉलीवुड एक्शन-एडवेंचर फिल्म 'शोले' रिलीज हुई थी. फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म को अमिताभ बच्चन के करियर की सुपरहिट फिल्मों में माना जाता है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जय और वीरू की जोड़ी ने दोस्ती की मिसाल पेश की थी. वहीं, हेमा मालिनी ने बसंती का रोल निभाया था.
ये भी पढ़ें :-
Nora Fatehi से झड़प के बाद Bharti Singh ने डांसिंग क्वीन को 'घसीटा' जमीन पर, आप भी देखें वायरल Video