बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक 'शोले' ने अपने 46 साल पूरे कर लिए हैं. इस फिल्म को दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं. फिल्म में 'जय-वीरू' की जोड़ी और 'बसंती' को आज भी याद किया जाता है. रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे एक्टर्स नजर आए थे. 


शोले के 46 साल पूरे होने पर इस फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी ने ट्विटर पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में अमिताभ, धर्मेंद्र सहित फिल्म से जुड़े कई कलाकार नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, "फिल्म ने 46 साल पूरे कर लिए हैं. यकीन नहीं होता कि समय इतनी तेजी से बीत रहा है. इन सभी स्टार्स के साथ काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा. सभी को बहुत बहुत बधाई."


इस ट्वीट का जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, "फिल्म के 46 साल पूरे होने पर आपको बहुत बहुत बधाई रमेश. वो आप ही थे जिन्होंने इस फिल्म को यादगार बनाया. मेरे ख्याल से इस शानदार टीम में मैं इकलौता बुरा एक्टर था. मेरे लिए यह फिल्म सिर्फ एक पिकनिक थी. हालांकि, मैंने इस फिल्म को खूब एन्जॉय किया."










साल 1975 में रिलीज हुई थी फिल्म 


गौरतलब है कि साल 1975 में बॉलीवुड एक्शन-एडवेंचर फिल्म 'शोले' रिलीज हुई थी. फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म को अमिताभ बच्चन के करियर की सुपरहिट फिल्मों में माना जाता है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जय और वीरू की जोड़ी ने दोस्ती की मिसाल पेश की थी. वहीं, हेमा मालिनी ने बसंती का रोल निभाया था. 


ये भी पढ़ें :-


Indian Idol कंटेस्टेंट ने गाया Amitabh Bachchan का 'रंग बरसे' गाना, सीट पर बैठी Rekha ने दिया ऐसा रिएक्शन


Nora Fatehi से झड़प के बाद Bharti Singh ने डांसिंग क्वीन को 'घसीटा' जमीन पर, आप भी देखें वायरल Video