एक्सप्लोरर
कैदी नम्बर 106 बनकर जेल के बैरक नं. 2 में रात काटेंगे सलमान खान
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को 1998 में लुप्त प्रजाति के दो काले हिरनों के शिकार के मामले में यहां एक अदालत ने पांच साल कैद की सजा सुनाई, जिसके बाद वह जोधपुर की सेंट्रल जेल ले जाए गए जहां उन्हें रात बितानी पड़ेगी. अभिनेता को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल ले जाया गया.
![कैदी नम्बर 106 बनकर जेल के बैरक नं. 2 में रात काटेंगे सलमान खान after convicted in Black buck poaching Case, salman will be in jail कैदी नम्बर 106 बनकर जेल के बैरक नं. 2 में रात काटेंगे सलमान खान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/05230652/salman-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को 1998 में लुप्त प्रजाति के दो काले हिरनों के शिकार के मामले में यहां एक अदालत ने पांच साल कैद की सजा सुनाई, जिसके बाद वह जोधपुर की सेंट्रल जेल ले जाए गए जहां उन्हें रात बितानी पड़ेगी. अभिनेता को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल ले जाया गया. इसी जेल में दुष्कर्म आरोपी आसाराम बापू, भंवरी देवी हत्या मामले में आरोपी मलखान सिंह बिश्नोई और हाल ही में एक मुस्लिम मजदूर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार शंभू लाल रैगर बंद हैं.
अदालत ने 19 साल पुराने मामले में सलमान को 10 हजार रुपये जुर्माना भरने को भी कहा है. सलमान की जमानत याचिका के दस्तावेज तैयार हो चुके हैं और शुक्रवार सुबह जोधपुर की सत्र अदालत में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. अगर जमानत नहीं होती है, तो सलमान को सप्ताहंत के कारण कम से कम तीन और दिन जेल में बिताने पड़ेंगे.
मुख्य बातें
- जोधपुर सेंट्रल जेल में सलमान खान को बैरक नंबर दो की सेल नंबर 2 में रखा गया है. सलमान खान को कैदी नंबर 106 दिया गया है.
- सलमान ने जेल में कपड़े नहीं बदले और न ही खाना खाया. डीआईजी (जेल) ने बताया कि उनके साइज के कपड़े नहीं थे जिसके कारण उन्होंने कपड़े नहीं बदले.
- डीआईजी (जेल) ने बताया जब उन्हें जेल में लाया गया तो उनका बीपी थोड़ा ज्यादा था लेकिन जब दूसरी बार डॉक्टरी करवाई गई तब उनका बीपी ठीक था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)