Holi 2023: मुंबई में इस साल होली बिना किसी रोकटोक के मनाई जाएगी. ना कोरोना का बंधन और ना ही पानी की कटौती. इसलिए आम हो या ख़ास होली मनाने के लिए मुंबई तैयार हो गई है. बॉलीवुड सितारों वाली, देश भर के मशहूर डीजे के साथ, राजनैतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा जगह- जगह होली का आयोजन किया जा रहा है. कही नेचुरल कलर और कही फूलों की होली का आयोजन हो रहा है.
बॉलीवुड ग्रैंड होली आयोजन में 2 लाख रुपये एंट्री फ़ीस
मुंबई के सबसे बड़े होली आयोजन की एंट्री फ़ीस और होली पार्टी की तैयारियों को सुनकर आप दंग रह जायेंगे. मुंबई के अंधेरी वेस्ट, लोखंडवाला के सेलिब्रेशन क्लब में सेलिब्रिटीज की होली ‘होली बैश’ आयोजित की गई है. इस होली पार्टी में एक दो नहीं, देश के कई टॉप डीजे के ट्रैक पर बॉलीवुड के कई सितारे थिरकेंगे. इसमें एंट्री के लिए 50 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक की एंट्री फीस चुकानी होगी.
देश की पॉपुलर हॉस्पिटैलिटी कंपनी एमेथिस्ट ने आयोजित किए Holi-Bash 2023 ने बताया की देश के मशहूर डीजे जैसे DJ NYK डीजे लॉस्ट स्टोरीज़ , रशिया की मशहूर डीजे क्रिस्पी, डीजे लेडी बरोट, जैसे डीजे परफॉर्म करेंगे जिसपर बॉलीवुड के कई टॉप एक्टर परफॉर्म करेंगे. टीवी जगत, बॉलीवुड, सिंगर्स, देश के टॉप डांसर्स होली बैश का हिस्सा बनेंगे. मुंबई में कई सामाजिक और राजनैतिक संगठनों की तरफ़ से होली उत्सव का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस मुंबई में आयोजित होने वाली दर्जनों होली उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होंगे .
मुंबई पुलिस में जारी किया सेफ्टी अलर्ट
मुंबई में होली पार्टियों को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस ने भी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा पुलिस कर्मी सड़कों पर होंगे. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में और इव टीजिंग स्क्वॉड के अधिकारी भी शामिल होंगे. जगह जगह ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग होगी तो वहीं कई आयोजकों ने भी अपने मेहमानों को पार्टी के बाद घर तक ड्रॉप करने के लिए खास तौर पर ड्राइवर्स के भी इंतजाम किए हैं ताकि सेलिब्रेशन में कोई कमी ना रहे.
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan Injured: एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन घायल, हैदराबाद में सेट पर हादसा