'नेपो किड के साथ आउटसाइडर को भी बराबर का मौका मिले...', दीपिका पादुकोण के बाद अब Kriti Sanon ने Nepotism पर तोड़ी चुप्पी
Kriti Sanon On Nepotism: दीपिका पादुकोण के बाद अब कृति सेनन ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है और बताया कि नेपो किड के साथ-साथ आउटसाइडर को भी बराबर का मौका मिलना चाहिए.
!['नेपो किड के साथ आउटसाइडर को भी बराबर का मौका मिले...', दीपिका पादुकोण के बाद अब Kriti Sanon ने Nepotism पर तोड़ी चुप्पी after deepika padukone kriti sanon on nepotism national award actress says nepo kid ke sath outsiders ko bhi barabar ka mauka milna chahiye 'नेपो किड के साथ आउटसाइडर को भी बराबर का मौका मिले...', दीपिका पादुकोण के बाद अब Kriti Sanon ने Nepotism पर तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/14/241cac5498ca98ae94ff7d69601782db1699965187216851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kriti Sanon On Nepotism: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है. 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली नेशनल अवॉर्ड विनर कृति सेनन ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
दीपिका पादुकोण के बाद अब कृति सेनन ने नेपोटिज्म पर तोड़ी चुप्पी
वहीं हाल ही में मिमी एक्ट्रेस ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है और इस मुद्दे पर अपने विचार भी रखे हैं. जी हां, दीपिका पादुकोण के बाद अब कृति सेनन ने नेपोटिज्म पर चर्चा की और बताया कि नेपो किड के साथ-साथ आउटसाइडर को भी बराबर का मौका मिलना चाहिए.
View this post on Instagram
कहा 'नेपो किड के साथ आउटसाइडर को भी बराबर का मौका मिले
इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं कृति अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में वोग को दिए इंटरव्यू में कृति सेनन ने कह कि अगर आप किसी स्टार किड को लॉन्च कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आउटसाइडर को भी फिल्म में बराबर का हक मिलना चाहिए. वैसै भी आजकल के दर्शक फिल्मों में स्टार्स से ज्यादा टैलेंट को देखना ज्यादा पसंद करते हैं.
नेपोटिज्म पर दीपिका पादुकोण ने कही ये बात
वहीं नेपोटिज्म पर दीपिका ने कहा कि 'मेरे पास कोई च्वाइस नहीं थी. ये एक बहुत मुश्किल टास्क है जब आप एक ऐसी जगह पर अपना नाम बनाने की कोशिश करते हैं, जहां आपको कोई नहीं जानता. आजकल लोगों ने एक नया टर्म शुरू कर दिया है नेपोटिज्म. हमारी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म कोई नई चीज नहीं आई है. ये पहले भी था और आज भी है और आगे आगे भी रहेगा.'
''मिमी'' के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड
बता दें कि कुछ दिन पहले कृति सेनन को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. कृति को उनकी फिल्म ''मिमी'' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)