'दिल है कि मानता नहीं इस दिल पर किसका जोर है...' ये नग़मा जवां दिलों की जुबान पर रहता है, लेकिन प्यार करने की और हो जाने की न कोई उम्र है न कोई सीमा... इन बातों को हकीकत में सच साबित किया है भजन सम्राट अनूप जलोटा ने. टीवी पर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' की सबसे ज्यादा हैरान करने वाली जोड़ी अनूप जलोट और जसलीन मथारू की बनी थी. 


'बिग बॉस 12' अनूप जलोटा ने एक हसीन और जवां महिला जसलीन मथारू के साथ एंट्री हर किसी की सांसे थमा दी थीं. तब जसलीन जहां 28 साल की थी तो वहीं अनूप जलोटा 65 पार कर चुके थे. इतना ही नहीं अपने प्यार का उन्होंने इजहार भरी महफिल में किया.  उन्होंने जसलीन के साथ अपने रिलेशन की बातें दिल खोलकर सलमान खान से बताईं... ये सारी बातें दोनों ने मुहब्बत और प्यार के जज्बे के साथ दुनिया को बताईं. खूब मजे से बताई, लेकिन सुनने वाले हैरान थे. प्यार की दुनिया के बादशाह सलमान भी हैरान थे, अपना सिर तक पकड़ लिया.






जसलीन मथारू उम्र में अनूप जलोटा से 37 साल छोटी हैं. 65 साल के अनूप जलोटा और 28 साल की जसलीन तीन साल से एक-दूसरे को डेट करने को लेकर सुर्खियों में थे. अनूप और अपनी उम्र के फासले पर जसलीन कहती हैं, ''उम्र का फासला मेरे लिए मायने नहीं रखता है. एक बार हम घर के अंदर जाएंगे तो हमें पता चलेगा कि लोग हमें अच्छा, बुरा, गंदा या फिर और क्या-क्या कहते हैं.''


जसलीन ने बताया कि वो अपने रिश्ते को सबके सामने लाने के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन हमें लगा ये सही वक्त है जब हम अपने रिलेशन के बारे में सार्वजनिक तौर से बता सकते हैं. जसलीन ने कहा, "ये बात मेरे पैरेंट्स और दोस्तों के लिए भी बेहद चौंकाने वाली होगी क्योंकि उन्हें भी इस रिश्ते के बारे में अबतक कुछ भी नहीं पता था."






आगे जसलीन ने आगे कहा था, "हमें एक दूसरे के साथ बहुत समय नहीं मिलता है पर अब बिग बॉस के घर में हम एक दूसरे के साथ बहुत समय बिता पाएंगे. इसके अलावा हमें पता चलेगा कि हम साथ रह पाएंगे या नहीं." इसके बाद दोनों ने 'बिग बॉस' के घर में एंट्री ली. घर वालों ने अनूप और जसलीन का शानदार स्वागत किया. कुछ लोगों ने तो अनूप का शिष्य बनने की इच्छा जाहिर की.


आपको बता दें भजन गायक अनूप जलोटा ने इससे पहले तीन शादियां की हैं. पहली शादी उन्होंने गुजरात की रहने वाली सोनाली सेठ से की थी. इस शादी के लिए दोनों के घरवाले राजी नहीं थे. जिसके कारण दोनों ने भाग कर शादी कर ली. काफी दिनों के बाद जलोटा ने उन्हें तलाक दे दिया था. इसके बाद अनूप ने दूसरी शादी बीना भाटिया से की. यह शादी अरेंज मैरिज थी. लेकिन शादी के बाद ये रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद अनूप जलोटा ने पूर्व प्रधानमंत्री आई के गुजराल की भतीजी मेधा गुजराल से तीसरी शादी की. लेकिन लीवर खराब होने के कारण साल 2014 में मेधा की मौत हो गई.


इन हीरोइनों के पति को देख लोगों ने सुनाई खरी-खोटी, किसी ने कहा Beauty And The Beast तो कोई देखते ही बोला बेमेल


ढलती उम्र में पत्नियों को छोड़ गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन में रहने लगे ये हीरो, एक की तो GF भी हो गई प्रेग्नेंट