Laadla Shooting Horrer Incident : बॉलीवुड में अब तक कई स्टार्स ऐसे हैं जिनकी रहस्मयी मौत हुई है. इस लिस्ट में सबसे पहले नाम 90 की दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या भारती थी. दिव्या भारती की मौत का राज अब तक नहीं खुल पाया है. एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म 'लाडला' आने वाली थी. लेकिन इससे पहले एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. दिव्या ने फिल्म 'लाडला'की 90 प्रेसेंट शूटिंग भी पूरी कर ली थी. लेकिन उनकी अचानक मौत से सबकुछ बिगड़ गया था. यहां तक की फिल्म को बंद करने की भी सलाह दी गई थी. लेकिन मेकर्स ने इसे रिलीज करने का मन बनाया.
दिव्या के निधन के बाद श्रीदेवी को किया गया था कास्ट
मेकर्स ने फिल्म में श्रीदेवी को लेने का मन बनाया और फिर उनके साथ दोबारा से फिल्म की शूटिंग शुरू की. श्रीदेवी को फिल्म के लिए इसलिए भी कास्ट किया गया था क्योंकि उनमें और दिव्या भारती में काफी समानताएं थी. दोनों दिखने में बहुत हद तक एक जैसी थी. यहां तक की टैलेंट के मामले में भी एक दूसरे को टक्कर देती थी. फिल्म में श्रीदेवी की एंट्री होने के बाद फिल्म के कई सीन्स दोबारा लिखे गए थे.
शूटिंग पर श्रीदेवी के साथ हुआ था ये हॉरर इंसीडेंट
लेकिन जब श्रीदेवी इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तब सेट पर एक ऐसी खौफनाक घटना हुई थी जिसने वहां मौजूद सभी को डरा दिया था. दरअसल हुआ यूं था कि जिस डायलॉग को बोलते हुए दिव्या भारती लड़खड़ाई थी, उसी डायलॉग को बोलते हुए श्रीदेवी की भी जुबान लड़खड़ा गई थी. ये देख वहां मौजूद सभी लोग असहज हो गए थे.
क्रू मेंबर्स को लगा था शायद दिव्या भारती आत्मा यहां भटक रही है. इसलिए सभी ने उस वक्त गायत्री मंत्र का जाप करना शुरू कर दिया और नारियल फोड़कर सेट को शुद्ध किया था. इस बात को लेकर फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस रवीना टंडन ने मुंबई मिरर से कहा था कि- पहले शॉट के वक्त सभी भावुक हो गए, क्योंकि दिव्या के अचानक निधन के बाद श्रीदेवी उनकी जगह आई थीं.
रवीना टंडन ने किया था खुलासा
रवीना ने सीन के बारे में बात करते हुए खुलासा किया था कि- दिव्या , शक्ति कपूर और मैं औरंगाबाद में एक सीन शूट कर रहे थे, जिसमें वे हमें नौकरी से निकाल देती है. इस सीन की शूटिंग के वक्त, दिव्या डायलॉग की एक लाइन पर बार-बार अटक रही थीं और उन्हें कई बार रीटेक देना पड़ा था.
रवीना ने आगे बताया कि- 6 महीने बाद वहीं सीन श्रीदेवी शूट कर रही थीं और उनके साथ भी वहीं हुआ. वो डायलॉग बोलने में बार-बार अटक रही थीं. हम सभी लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. बता दें कि 5 अप्रैल 1993 में दिव्या अपने अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से गिर कर गई थीं.
यह भी पढ़ें: राजनीति में आने के बाद Kangana Ranaut नहीं करेंगी 'लॉक अप 2' को होस्ट? एकता कपूर ने बताया सच