हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अमिताभ बच्चन ने लिखा ब्लॉग, कहा- हर चीज बेचने के लिए नहीं होती
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा ये ब्लॉग. ब्लॉग में उन्होंने कहा कि किसी की बीमारी बिकाउ नहीं है और किसी की भी मेडिकल रिपोर्ट उनकी निजता के अधिकार में आती हैं.
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन चार दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अब अपने घर लौट आए हैं. जब से अमिताभ की तबीयत को लेकर लगातार कयास लगते रहे. ऐसे में अब अमिताभ बच्चन ने इन सब रूमर्स पर कयासों पर विराम लगा दिया. उन्होंने एक ब्लॉग लिखा है जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में लिखा है.
उन्होंने लिखा कि प्रोफेशनलिज्म का खयाल रखना चाहिए. इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि किसी की मेडिकल रिपोर्ट्स उस शख्स की निजता का अधिकार है. उन्होंने लिखा कि इस प्रकार किसी की मेडिकल हालत की जानकार जुटाना शोषण के समान है और ये बिकाउ नहीं. इस बात को समझने की जरूरत है.
हॉस्पिटल से अमिताभ बच्चन ने बहू के लिए किया था ये खास ट्वीट, खूब हो रही है इसकी चर्चा
साथ ही बिग बी ने फैंस को उनके प्यार के लिए शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने लिखा, ''मेरा प्यार और सत्कार है आप सभी के प्यार और केयर के लिए. आप लोगों की चिंताओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया.'' आपको बता दें कि उन्हें रूटीन फुल बॉडी चेक-अप के लिए मंगलवार की रात मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब शनिवार की देर रात वो पत्नी जया बच्चन और बेट अभिषेक के साथ घर लौटे.
इससे पहले अमिताभ ने अस्पताल से ही एक ब्लॉग भी लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें अब दर्द में आराम है और अचानक दुनिया उन्हें बेहद अच्छी लग रही है. इसमें बिग बी ने लिखा है कि दर्द से थोड़ा आराम मिला तो दुनिया अचानक बेहद खूबसूरत लगने लगी. आज दुनिया एक चमकदार सूरज की तरह चमक रही है. बहुत शांति है.. यहां देखभाल के बेहद अच्छे इंतजाम हैं.