Akshay Kumar को लगा एक और झटका, ‘हेरा फेरी 3’ के बाद इन दो बड़ी फिल्मों के सीक्वल से भी धोना पड़ा हाथ!
Akshay Kumar Hera Pheri 3: अक्षय कुमार को लेकर अब एक और बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि ‘हेरा फेरी 3’ के बाद उन्हें दो और बड़ी फिल्मों के सीक्वल से हाथ धोना पड़ा है.
![Akshay Kumar को लगा एक और झटका, ‘हेरा फेरी 3’ के बाद इन दो बड़ी फिल्मों के सीक्वल से भी धोना पड़ा हाथ! After hera pheri 2 akshay kumar out form awara paagal deewana 2 and welcome 3 as per report Akshay Kumar को लगा एक और झटका, ‘हेरा फेरी 3’ के बाद इन दो बड़ी फिल्मों के सीक्वल से भी धोना पड़ा हाथ!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/e38dc073e4c2573babb60b80529c30371669116401511464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar Films: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पिछले कुछ दिनों से फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) का हिस्सा ना होने को लेकर लगातार खबरों में चल रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर जैसे ही परेश रावल (Paresh Rawal) ने इस बात को कंफर्म किया कि ‘हेरा फेरी 3’ में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) नजर आएंगे, उसके बाद हंगामा मच गया.
अक्षय ने ‘हेरा फेरी 3’ के लिए मांगे 90 करोड़!
कुछ समय पहले ही बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी 3’ के लिए 90 करोड़ रुपये की फीस और फिल्म की प्रॉफिट से कुछ हिस्सा मांग रहे थे, जबकि कार्तिक आर्यन इस फिल्म को सिर्फ 30 करोड़ में करने को तैयार थे, जिस वजह से अक्षय कुमार को इस फिल्म से हाथ धोना पड़ा. हालांकि इस बारे में अक्षय कुमार ने कहा था कि वो फिल्म की स्क्रीप्ट से खुश नहीं है, इसलिए उन्होंने अपना हाथ पीछे खींच लिया.
वहीं अब बॉलीवुड हंगामा की एक हालिया रिपोर्ट की माने तो ‘हेरा फेरी 3’ के साथ-साथ अक्षय अपनी दो बड़ी फिल्मों के सीक्वल ‘अवारा पागल दीवान 2’ (Awara Paagal Deewana 2) और ‘वेलकम 3’ (Welcome 3) का भी हिस्सा नहीं होंगे.
इसलिए इन दो फिल्मों से धोना पड़ा हाथ
इस रिपोर्ट में सूत्र से मिली जानकारी के हवाले से बताया गया है कि ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर अक्षय ने जो बयान दिया कि वो सक्रीप्ट से खुश नहीं है इसलिए वो फिल्म से बाहर हो रहे हैं. उनके इस बयान से फिरोज नाडियावाला आहत हुए, जिसके बाद अब उन्होंने ‘अवारा पागल दीवाना 2’ और ‘वेलकम 3’ भी अक्षय कुमार के बिना ही बनाने के फैसला किया है.
बहरहाल, इस बारे में अभी तक आधिकारिक रुप से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगर ये बात सही तो ‘हेरा फेरी 3’ के बाद इन दो बड़ी फिल्मों के सीक्वल से भी बाहर होना अक्षय के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें-
Malaika Arbaaz: अरबाज से अलग होना मलाइका के लिए था बेहद मुश्किल, सालों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)