Deepika Padukone First Look: ऋतिक रोशन के बाद अब 'फाइटर' से सामने आया Deepika Padukone का फर्स्ट लुक, स्क्वाड्रन पायलट बन छाईं एक्ट्रेस
Deepika Padukone Upcoming Film Fighter: पठान के बाद दीपिका पादुकोण अब फिल्म फाइटर में नजर आने वाली हैं. इस बीच फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है.

Deepika Padukone First Look: दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर दीपिका के फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए मेकर्स ने फिल्म से दीपिका का फर्स्ट लुक जारी किया है.
फाइटर से सामने आया दीपिका पादुकोण का लुक
दीपिका पादुकोण ने अपने फर्स्ट लुक पोस्टर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस पोस्टर में एक्ट्रेस काला चश्मा लगाए वर्दी में नजर आ रही हैं. इस पोस्टर में उनके किरदार का नाम भी रिवील कर दिया गया है. पोस्टर में लिखा है 'मिन्नी'. इसके साथ ही पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट भी मेंशन की गई है.
दीपिका ने अपनी इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है- "स्क्वाड्रन लीडर मिनी राठौर, कॉल साइन- मिनी, डेसिग्नेशन- स्क्वाड्रन पायलट, यूनिट- एयर ड्रैगन"
View this post on Instagram
फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं फैंस
बता दें कि, कुछ दिन पहले फिल्म से ऋतिक रोशन का भी लुक सामने आया था,जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं, अब दीपिका पादुकोण के लुक को देख कर फैंस फिल्म को लेकर और भी एक्साइटेड हो गए हैं.
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
'फाइटर' एक आम फिल्म से अलग है. ये कहानी कुछ अलग ढंग से बनाई गयी है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायाकॉम18 स्टूडियो के साथ, मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के साथ, ये फिल्म बनाई गयी है. बहुत सारे एक्शन और देशभक्ति की भावना के साथ यह 'फाइटर' 25 जनवरी, 2024, भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के खास मौके पर रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें: Raj Kundra Pornography Case: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा केस में वकील ने किया शॉकिंग खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
