नई दिल्ली: फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज डेट टलने की खबरे जब से आई है एक-एक कर कई फिल्म मेकर्स ने अपनी फिल्म की रिलीज को बदल दिया है. ऐसा अब कुछ ही देर पहले अब सनी लियोनी और अरबाज खान की आने वाली फिल्म 'तेरा इंतजार' के साथ हुआ है.


ये फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन कुछ ही देर पहले ट्रेड ऐनेलिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज की जाएगी.


 


पहले 1 दिसंबर को दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म 'पद्मावती' रिलीज होने वाली थी जिसके कारण अधिकतर फिल्में इस डेट के आस पास रिलीज नहीं हो रही थी क्योंकि ऐसा करने से फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई पर सीधा असर पड़ना लाजमी था.

'पद्मावती' की रिलीज डेट टलते ही सबसे पहले 'फुकरे रिटर्न्स' की रिलीज डेट में बदलाव किया गया, ये फिल्म अब 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इसके बाद कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म 'फिरंगी' की रिलीज में बदलाव किए गए. पहले 24 नवंबर को रिलीज होने वाली ये फिल्म अब बताया जा रहा है 1 दिसंबर को रिलीज होगी.

 



इसके बाद अब नए पोस्टर के साथ 'तेरा इंतजार' की रिलीज डेट में हुए बदलाव की जानकारी भी दे दी गई है. आपको बता दें कि आज ही फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज किया गया है.



खैर अब देखने वाली वाली बात ये होगी कि अगर 'तेरा इंतजार' और 'फिरंगी' दोनोम फिल्में 1 दिसंबर को रिलीज हुई को बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म धमाल मचा पाती है. यानि अब बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने होंगे कपिल शर्मा और सनी लियोनी.