नई दिल्ली: 'सेल्फी मैंने ले ली आज' और 'पिंक स्कूटर' जैसे गानों से सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने वाली ढिंचैक पूजा के फैंस को ये खबर निराश कर सकती है. ढिंचैक पूजा के सभी गानों को यू-ट्यूब ने अपने चैनल से हटा दिया है. कॉपीराइट के चलते पूरा के सभी 12 गानों को इंटरनेट से हटा दिया गया है.



ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि कटप्पा सिंह नाम के किसी शख्स ने उन गानों पर कॉपीराइट का मामला दायर किया और उसके बाद यू-ट्यूब ने उन्हें हटाने का फैसला कर लिया. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा जा रहा है कि ढिंचैक पूजा का अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है और उनके वीडियो को हटा दिया है. फिलहाल इस मामले में अभी तक ढिंचैक पूजा का कोई पक्ष सामने नहीं आया है.


इसके बाद तो लोग सोशल मीडिया पर खूब मजे ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि पहले कटप्पा ने बाहुबली को मारा और अब ढिंचैक पूजा को...



एक यूजर ने तो लिखा है कि अब तो बस अच्छे की उम्मीद कीजिए क्योंकि कटप्पा जिसके मारता है वो वापस आ जाता  है.



जिन्हें पूजा के गाने पसंद नहीं थे उनका कहना है कि अब लोगों को अच्छे दिन आ गए.



वहीं एक यूजर ने लिखा है कि इतना खराब गाना सिर्फ ढिंचैक पूजा ही चुरा सकती हैं.


आपको जानकर हैरानी होगी कि मजाक उड़ाने के लिए ही सही लेकिन ढिंचैक पूजा के गाने हर कोई देख रहा था. यू-ट्यूब पर पूजा के चैनल को करीब 1.8 लाख लोगों ने सब्सक्राइब किया था. 'सेल्फी मैंने ले ली आज' गाने को तो 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके थे.



अब उनके फैंस के लिए ये बुरी खबर है कि इंटरनेट पर पूजा के गाने देखने को नहीं मिलेंगे.