KKR की जीत के बाद शाहरुख का बड़ा खुलासा, बताया टीम मीटिंग में क्या-क्या होता है
Shahrukh Khan Reveals The Secrets Of KKR Team Meeting: कोलकाता नाइट राइडर्स के तीसरी बार IPL चैंपियन बनने के बाद शाहरुख खान ने टीम मीटिंग के राज खोले है. उन्होंने बताया कि टीम मीटिंग में क्या-क्या होता है.
![KKR की जीत के बाद शाहरुख का बड़ा खुलासा, बताया टीम मीटिंग में क्या-क्या होता है After KKR victory Shahrukh revealed the big secrets of the team meeting KKR की जीत के बाद शाहरुख का बड़ा खुलासा, बताया टीम मीटिंग में क्या-क्या होता है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/8eb5b0e4048744bc47fb3f0628fdc6291716810303314920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahrukh Khan Reveals The Secrets Of KKR Team Meeting: IPL 2024 का सफर चेन्नई में रविवार, 26 मई की रात को थम गया. आईपीएल 2024 के खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ KKR यानी कि कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार आईपीएल विजेता बन गई.
खिताबी जंग में KKR ने SRH पर शानदार जीत दर्ज की. इस महामुकाबले को देखने के लिए हजारों फैंस पहुंचे थे. वहीं अपनी टीम KKR को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी चीयर करते हुए नजर आए. वे फाइनल मुकाबला देखने के लिए अपने परिवार के साथ स्टेडियम में मौजूद थे.
View this post on Instagram
KKR की जीत से टीम के मालिक शाहरुख खान बेहद खुश है. शाहरुख ने कोलकाता नाइट राइडर्स के तीसरी बार आईपीएल विजेता बनने के बाद कई बड़े खुलासे किए है. अभिनेता ने बताया है कि आखिर KKR की टीम मीटिंग के दौरान क्या-क्या होता है. शाहरुख ने इस दौरान टीम मीटिंग के नियमों पर भी बात की.
View this post on Instagram
शाहरुख ने KKR के मेंटोर गौतम गंभीर को भी काफी सराहा. अभिनेता ने स्टार स्पोर्ट्स संग बातचीत में कहा कि, ''हमारे पास एक नियम है. जब भी मैं टीम मीटिंग में जाता हूं, तो चर्चा हमेशा होती है कि सब जैसे चाहेंगे वैसे बजाएंगे, लेकिन इस बार गौतम को नचाते हैं. वह दयालु रहे हैं. हम जितनी तीन बार साथ रहे हैं, उनमें से दो बार वह आए हैं लेकिन वह एक दिन का मैच था और मैच सुबह के थे, लेकिन हम वहां पहुंचें.''
View this post on Instagram
शाहरुख खान ने आगे बताया, ''हम अपनी हार और जीत के बारे में एक-दूसरे से बात करते हैं. हम हंसते भी हैं. एक या दो टीम मालिक हैं जिनके साथ हम ऐसा नहीं करते हैं. वे इसे व्यक्तिगत रूप से लेते हैं. हम में से ज्यादातर पुराने मालिक एक-दूसरे से बात करते हैं. अन्य और चर्चा करें कि क्या यह एक अच्छा दिन था या एक बुरा दिन था.''
जश्न में डूबे शाहरुख खान
View this post on Instagram
केकेआर की जीत से शाहरुख खान बेहद खुश है. टीम के सभी खिलाड़ियों, स्टाफ मेंबर और मेंटोर गौतम गंभीर से वे गर्मजोशी से मिले. उन्होंने IPL ट्रॉफी के साथ भी तस्वीरें खिंचवाई. वहीं जीत के बाद उन्होंने मैदान का चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन भी किया.
ऐसा रहा मैच का हाल
फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदरबाद सिर्फ 113 रनों पर ढेर हो गई. KKR के लिए सबसे अधिक तीन विकेट रसेल ने लिए. कोलकाता ने SRH से मिले 114 रनों के लक्ष्य को 11वें ओवर में ही हासिल कर लिया था. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे अधिक 52 रन बनाए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)