पुरी जगन्नाध की 'लाइगर' फिल्म हुई थी फ्लॉप, अब Salman Khan संग फिल्म बनाने की प्लानिंग!
Puri Jagannadh Planning Film With Salman Khan: सुपरस्टार सालमान खान बॉलीवुड में शानदार फिल्मों में काम करने के बाद अब टॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर पुरी जगन्नाध की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं.
Puri Jagannadh Planning Film With Salman Khan: टॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर पुरी जगन्नाध (Puri Jagannadh) 'लाइगर' फिल्म की असफलता के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं इस बात की चर्चा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री जोर-शोर से हो रही है कि पुरी जगन्नाध ने सलमान खान (Salman Khan) को एक फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई है. ये भी कहा जा रहा है कि एक्टर फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
दरअसल, पुरी जगन्नाध और सलमान खान के हाथ मिलाने की खबरें तब से आ रही हैं जब से बॉलीवुड स्टार ने महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म 'पोकिरी' की रीमेक 'वांटेड' में एक्टिंग की थी. इस फिल्म को डायरेक्ट प्रभु देवा ने बनाया था, जो 2009 की सफल फिल्मों में से एक साबित हुई थी.
पुरी जगन्नाथ और सलमान को लेकर टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग तरह का चर्चा का विषय बना हुआ है. इस खबर में दिलचस्प बात ये है कि दोनों ने मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की 'गॉडफादर' में काम किया था. वहीं फिल्म डायरेक्टर ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी, जबकि सलमान एक छोटे से किरदार में दिखाई दिए थे.
125 करोड़ की लागत से बनी थी फिल्म लाइगर
अगर पुरी और सलमान सच में एक साथ काम करते हैं तो इससे टॉलीवुड डायरेक्टर को हाल के दिनों में अपने कठिन दौर से उबरने में मदद मिल सकती है. बता दें कि एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने फिल्म 'लाइगर' में काम किया था जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई है. हिंदी-तेलुगु फिल्म 'लाइगर' कथित तौर पर लगभग 125 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाई गई थी.
ये भी पढ़े :कियारा आडवाणी से वेडिंग रुमर्स पर Sidharth Malhotra ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, शादी को लेकर कही ये बात