कॉमेडियन और एक्टर के बाद अब प्रोड्यूसर बने कपिल, ‘फिरंगी’ का करेंगे निर्माण
![कॉमेडियन और एक्टर के बाद अब प्रोड्यूसर बने कपिल, ‘फिरंगी’ का करेंगे निर्माण After Making His Bollywood Debut In Acting Kapil Sharma Now Turns A Producer With Firangi कॉमेडियन और एक्टर के बाद अब प्रोड्यूसर बने कपिल, ‘फिरंगी’ का करेंगे निर्माण](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/09121234/kapil-sharma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: दिग्गज कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा निर्माता बनने जा रहे हैं. वह आगामी फिल्म 'फिरंगी' का निर्माण करेंगे. इस फिल्म में अपने किरदार को निभाने के लिए कपिल प्रशिक्षण ले रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर यह घोषणा की.
कपिल ने ट्वीट किया, "बतौर निर्माता मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म .. 'फिरंगी'.. जल्द आ रही है..आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है." फिल्म से जुड़ी अन्य बातों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
My first Bollywood movie as a producer .."FIRANGI" .. coming soon.. need ur blessings :)
— KAPIL (@KapilSharmaK9) January 21, 2017
कपिल 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज -3' जीतकर घर-घर लोकप्रिय हो गए. इसके बाद उन्होंने 'झलक दिखला जा-6' और 'कॉमेडी सर्कस' में काम किया. लोकप्रिय कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का निर्माण कपिल ने अपने घरेलू बैनर के तले ही किया.
वह फिलहाल 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)