नई दिल्ली: बॉलीवुड अनुष्का शर्मा की शादी को करीब दो महीने होने वाले हैं और अब इतने वक्त बाद वो पहली बार स्टेज पर थिरकती नजर आई. हाल ही में मुंबई में इंटरनेशनल कस्टम्स डे का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड कई स्टार्स ने शिरकत की. इस दौरान अनुष्का शर्मा एक बार फिर अपने बिंदास अंदाज में नजर आई. अनुष्का शर्मा ने स्टेज पर ठुमके भी लगाई.

Photo (Manav Manglani)

इस दौरान अनुष्का शर्मा का साथ देने के लिए स्टेज पर उनके साथ मौजूद थी उनकी दोस्त आलिया भट्ट. इन दोनों ने स्टेज पर जमकर मस्ती और डांस किया. इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आईं हैं.

 


11 दिसंबर को विराट संग की शादी

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को विराट कोहली से शादी रचाई थी. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी को बिल्कुल सीक्रेट रखा गया था.  विराट और अनुष्का ने इटली के टस्कनी शहर के बोर्गो फिनोशिटो रिज़ॉर्ट में शादी की थी.

अनुष्का की तरह अपनी शादी में दीपिका पादुकोण भी पहनेंगी इस डिजाइनर के कपड़े

विरूष्का की शादी में परिवार और कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे. शादी के बाद दोनों ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया. पहला रिसेप्शन 21 दिसंबर 2017 को दिल्ली में हुआ जिसमें प्रधानमंत्री मोदी सहित कई बड़ी हस्तियां इसमें पहुंची थी. इसके बाद दूसरा रिसेप्शन 26 दिसंबर 2017 को हुआ जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख और रेखा सहित कई बॉलीवुड और खेल के बड़े सितारे पहुंचे थे.