ड्रीम की तरह है Madhu Mantena के लिए दूसरी शादी, बोले- 'लग रहा है जैसे सपने में जी रहा हूं'
Madhu Mantena: फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना इरा त्रिवेदी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. मधु और इरा कोविडकाल से पहले शादी करना चाहते थे हालांकि ये हो न सका. मधु इस शादी को लेकर काफी खुश हैं.
![ड्रीम की तरह है Madhu Mantena के लिए दूसरी शादी, बोले- 'लग रहा है जैसे सपने में जी रहा हूं' After marriage with ira trivedi Madhu Mantena said i feel i am living a dream ड्रीम की तरह है Madhu Mantena के लिए दूसरी शादी, बोले- 'लग रहा है जैसे सपने में जी रहा हूं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/3664206e9b6563b5ddd7e375cba2d7a41686546920699742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhu Mantena: प्रोड्यूसर मधु मंटेना योगा आचार्य इरा त्रिवेदी इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. ये कपल कल यानी 11 जून को शादी के बंधन में बंध गया. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अब दोनों सात फेरे लेकर एक-दूसरे के साथ कसमें खा चुके हैं. इसी बीच अब मधु मंटेना ने अपनी शादी को एक ड्रीम बताया है. उन्होंने कहा कि कैसे ये शादी उनके लिए बेहद खास है.
मधु मंटेना के लिए सपना है ये शादी
गजनी, मनमर्जियां और सुपर 30 सुपरहिट फिल्में प्रोड्यूस करने वाले मधु मंटेना ने शादी के दौरान कहा, 'तो अब जब ये हो रहा है तो हमें नहीं पता हम कहां जा रहे हैं. जब एक मिनट के लिए मैंने उसे देखा तो मुझे लगा मैं जानता हूं कि मैं उससे शादी करना चाहता हूं. पर इरा ने अपने लिए वक्त लिया. हम कोविड काल से पहले शादी के बंधन में बंधना चाहते थे पर सब कुछ वक्त के अनुसार हुआ. जो होता है सही वक्त पर होता है और अब मैं ये फील कर रहा हूं. शादी एक बहुत अच्छी फीलिंग होती है.'
View this post on Instagram
योगा इंस्ट्रक्टर हैं इरा
मधु और इरा एक-दूसरे के लंबे समय से दोस्त हैं. खबरों की मानें तो इस शादी में मधु और इरा के खास दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए. शादी के बाद दोनों ने एक ग्रैंड रिसेप्शन का भी आयोजन किया. जिसकी पिक्चर्स में दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं. फिलहाल मधु अपनी शादी के साथ ही रामायण फिल्म को लेकर भी खासा चर्चाओं में हैं. इरा एक योगा इंस्ट्रक्टर हैं.
मसाबा से हुई थी मधु की पहली शादी
बता दें कि 2015 में मधु ने पहली शादी मसाबा गुप्ता से की थी, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला और 2019 में दोनों ने तलाक ले लिया. मसाबा से पहले मधु मंटेना का नंदना सेन के साथ रिलेशनशिप रह चुका है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli के आउट होने पर फिर निशाने पर आईं पत्नी अनुष्का शर्मा, एक्ट्रेस को लोग बोल रहे 'मनहूस'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)