जब एबीपी न्यूज़ ने मदालसा से एक भोजपुरी अभिनेत्री द्वारा मिमोह पर रेप और जबरन गर्भपात कराने के इल्जाम लगाये जाने और इस विवाद के बीच मिमोह से शादी करने का सवाल पूछा तो मदालसा ने कहा कि उनके मन में मिमोह से शादी करने को लेकर कभी कोई शंका नहीं थी.
ये भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी-बेटे पर भोजपुरी अभिनेत्री से रेप का आरोप, कोर्ट ने दिए FIR के आदेश
मदालसा ने कहा, "फिलहाल मेरे लिए मेरे पति पर लगे तमाम आरोपों के बारे में कुछ कहना ठीक नहीं होगा. इस सबके बावजूद भी मैं सभी के लिए अच्छा ही सोचती हूं. मेरे मन में किसी के लिर कोई द्वेष नहीं है." मदलसा ने आगे कहा, "अब मैंने मिमोह के साथ एक नई ज़िंदगी की शुरुआत कर दी है और मेरे मन में किसी भी तरह का कोई भी रिग्रेट (पछतावा) नहीं है."
7 जुलाई को होनेवाली शादी को पोस्टपोन किये जाने के बारे में मदालसा ने कहा, "हम कानून के खिलाफ नहीं जाना चाहते थे. शादी को टालने की अपनी वाजिब वजहें थीं. शादी को हमने रिअरेंज किया, जिसमें हमें दो दिन लगे. 9 जुलाई को मेरी मेहंदी हुई और आज हमने पूरी तैयारी के साथ शादी की."
अपने लाइफ पार्टनर मिमोह की शख्सियत को लेकर पूछे गये सवाल पर मदालसा ने कहा, "मेरी लिए वो पूरी दुनिया में सबसे अच्छे शख्स हैं. उनसे बेहतर इंसान से मैं आज तक नहीं मिली हूं. मुझे लगता है उनसे बेहतर लाइफ पार्टनर को चुनना मेरे मुमकिन नहीं था.