मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल नियंत्रण रेखा के पार भारतीय सेना द्वारा पिछले साल किये गये सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म में नजर आयेंगे. रोनी स्क्रूवाला की प्रोडक्शन कंपनी आरएसवीपी यह फिल्म बनाएगी और यह अगले साल सिनेमाघरों में आएगी.


विकी एक कमांडर की भूमिका निभायेंगे जिसने सर्जिकल स्ट्राइक में पैराट्रूपरों के दल की अगुवाई की थी. पाकिस्तान के एक आतंकवादी संगठन द्वारा कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के एक शिविर पर हमला करने के बाद यह जवाबी कार्रवाई की गयी थी.


फिल्म के बाकी कलाकार अभी तय किये जाने बाकी हैं. उसका निर्देशन आदित्य धर करेंगे.


विकी ने फिल्म के बारे में कहा, ‘‘मैं वाकई इसके बारे में रोमांचित हूं क्योंकि यह एक ऐसी स्टोरी है जिसके बारे में मैं महसूस करता हूं कि सभी जानना चाहते हैं. यह सेना के शानदार अभियानों में एक है जिसे बहुत ही कुशलता से भारतीय सेना ने अंजाम दिया था. ’’


उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह भी महसूस करता हूं कि यह हम सभी के लिए इस स्टोरी को चित्रित करने का एक बड़ा मौका और जिम्मेदारी है.’’


आपको बता दें कि इससे पहले विकी कौशल फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट', 'मसान' और 'रमन राघव 2.0' जैसी कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं.