राजस्थान, MP, और गुजरात के बाद हरियाणा सरकार ने भी ‘पद्मावत’ पर लगाया बैन
तीनों राज्यों के बाद अब हरियाणा की बीजेपी सरकार ने भी 'पद्मावत' की रिलीज पर रोक लगा दी है.
चंडीगढ़: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद देश के कई राज्यों में बैन किया जा चुका है. पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात सरकार ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई, अब इस फेहरिस्त में एक और राज्य का नाम जुड़ गया है.
तीनों राज्यों के बाद अब हरियाणा की बीजेपी सरकार ने भी 'पद्मावत' की रिलीज पर रोक लगा दी है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट के जरिए ‘पद्मावत’ पर बैन लगाने की जानकारी दी.
अनिल विज ने ट्वीट में कहा, "फिल्म पद्मावती/पद्मावत हरियाणा में प्रतिबंधित." बता दें कि हरियाणा कैबिनेट की एक बैठक इस फिल्म पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है.
Film Padmavati/Padmavat banned in Haryana
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) January 16, 2018
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे सितारों से सजी ‘पद्मावत’ इसी महीने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. गौरतलब है कि राजपूत समाज के कुछ संगठन इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि इस फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है.