Kiara Advani Story: सलमान खान (Salman Khan) की पर्सनालिटी ही कुछ ऐसी दबंग है कि अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो जाती है, लेकिन ये एक्ट्रेस ऐसी है जब इन्होंने पहली बार सलमान को देखा तो वह उन्हें देखकर दंग रह गई. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों उनके मुंह पर जैसे ताला ही पड़ गया हो. ये और कोई नहीं बल्कि ये हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani).


 



जिस स्टार के आप फैन हों और अचानक से उसको अपने सामने देखने का मौका मिल जाए, तो ये हैरान कर देने वाला मंजर तो जरूर होता होगा. कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ भी. बाकी लोगों की तरह कियारा भी सलमान की बड़ी फैन हैं. बचपन से ही वो सलमान की फैन रही हैं, लेकिन जब उन्हें सलमान से बात करने का मौका मिला तो उनकी बोलती बंद हो गई.


 



कियारा के पिता जगदीप आडवाणी एक भारतीय है और उनकी मां जेनेविज जाफरी मुस्लिम और आधी ब्रिटिश मूल की हैं. कियारा का रुझान शुरू से ही बॉलीवुड की ओर रहा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह है सलमान खान. बाकी लड़कियों की तरह कियारा भी सलमान की फैन हैं, लेकिन बहुत कम फैन्स होते है जिन्हें सलमान को पास से देखने का मौका मिलता है. उन्हीं लकी फैन्स में कियारा का नाम भी शामिल है. कियारा ने जब पहली बार सलमान को इतने करीब से देखा तो वह स्तब्ध रह गईं. मानो जैसे कोई मोम की गुड़िया चुपचाप सलमान के सामने खड़ी हो.


 



जब 17 साल की उम्र में कियारा को करीब से सलमान को देखने का मौका मिला तो वह सलमान से हैलो करना तो दूर की बात, उनके मुंह पर मानो जैसे ताला पड़ गया हो. उस समय सलमान मुंम्बई के महबूब स्टूडियो में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. कियारा ने ये बात खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताई कि जब उन्होंने पहली बार सलमान को इतने करीब से देखा तो वह अपनी वैनिटी वैन के बाहर फिल्म के शॉट का वेट कर रहे थे. हालांकि कियारा सलमान को पहले से जानती थी, लेकिन यह पहली बार था जब उन्होंने सलमान को इतने करीब से देखा.



कियारा की ऐसी हालत देखकर सलमान समझ गए कि वो उनके सामने नर्वस हो रही हैं. इसलिए कियारा को कंफर्टेबल फील कराने के लिए वह उनकी मां से बात करने लगे. दरअसल, कियारा की मां पहले से ही सलमान को जानती थी और वे दोनों ही कियारा की बचपन की बातें उन्हीं के सामने करने लगे. अब तक कियारा का बॉलीवुड करियर काफी शानदार रहा है. कियारा ने अपने फिल्मी करियर में कम ही फिल्मों से प्रसिद्धी हासिल कर ली. उन्होंने एम एस धोनी -द अनटोल्ड स्टोरी, कलंक, कबीर सिंह, गुज न्यूज के अलावा भूल भूलैया-2 जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं.


ये भी पढ़ें-


डेब्यू के लिए तैयार ऋतिक की बहन पश्मीना, शेयर किया इमोशनल पोस्ट


Tum Ho to Song Out: शहजाद रॉय का नया गाना हुआ रिलीज, महिलाओं के नौकरी करने की सोच पर करता है वार