पति के साथ होली मनाकर प्रियंका चोपड़ा अमेरिका रवाना, फैंस को दिया ये खास तोहफा
प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ होली मनाने भारत आई हुई थीं.कुछ दिन मुंबई में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मेहमाननवाजी का लुत्फ उठाया.
![पति के साथ होली मनाकर प्रियंका चोपड़ा अमेरिका रवाना, फैंस को दिया ये खास तोहफा After spending some days in Mumbai Priyanka Chopra, Nick Jonas returned to America पति के साथ होली मनाकर प्रियंका चोपड़ा अमेरिका रवाना, फैंस को दिया ये खास तोहफा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/10130705/pjimage-15.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा वापस अपने ससुराल अमेरिका चली गई हैं. प्रियंका अपने पति निक जोनास के साथ मुंबई होली मनाने आई हुई थीं. इस दौरान उन्होंने अपने भारतीय दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की. अमेरिका रवानगी से पहले प्रियंका ने अपने प्रशंसकों के लिए खास तोहफा देते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने अपने दोस्तों की मेहमान नवाजी का शुक्रिया अदा किया है. फोटो पोज में प्रियंका अपने पति निक जोनस और भारतीय दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं.
I love when the weekend is lit and chill at the same time. Thank you @NPoonawalla @adarpoonawalla for being the best hosts. Here’s To the next time.. ❤️ pic.twitter.com/soBmchKbbZ
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 9, 2020
शुक्रवार को होली मनाने के लिए ईशा अंबानी के घर पहुंचे स्टार कपल रंगों में सराबोर दिखे थे. होली समारोह में निक जोनास पूरे भारतीय अंदाज में मस्ती करते नजर आ रहे थे. दोनों के बीच काफी अच्छी बांडिंग दिखाई दे रही थी. होली सेलिब्रेशन में भी दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाना नहीं भूले. प्रशंसकों को दोनों की जोड़ी खूब भा रही है. निक जोनास को भारतीय वेश भूषा और शैली में होली मनाते देख प्रशंसक भी काफी खुश नजर आए.
View this post on InstagramAnd that's how it's done! #Holi2020 ???? @nickjonas ????????????????#HoliHell
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)