Mahesh Babu: SSMB 28 के बाद S S Rajamouli की फिल्म के लिए बुक हुए महेश बाबू, डेट्स जानकर रह जाएंगे दंग
Mahesh Babu Film: एक्टर महेश बाबू फिलहाल SSMB 28 की शूटिंग कर रहे हैं. इसके बाद वह बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली की अगली पेन इंडिया फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसके लिए महेश बाबू की डेट फिक्स हो गई है.
Mahesh Babu Next SS Rajamouli Film: महेश बाबू (Mahesh Babu) साउथ सिनेमा इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर हैं. उन्हें साउथ इंडस्ट्री का प्रिंस कहा जाता है. साउथ के साथ ही वह हिंदी दर्शकों के बीच भी खूब फेमस हैं. यही कारण है कि हिंदी दर्शक भी उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वैसे अभी तक महेश बाबू ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन जल्द ही वह बाहुबली (Baahubali) डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की पैन इंडिया (Pan India) फिल्म के साथ साउथ और हिंदी दर्शकों के बीच धमाका करेंगे.
महेश बाबू इन दिनों डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास (Trivikram Srinivas ) की फिल्म एसएसएमबी 28 (SSMB 28) की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वह एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की पैन इंडिया फिल्म की शूटिंग की तैयारियों में जुट जाएंगे. इसके लिए महेश बाबू ने डेट भी फाइनल कर दी है. रिपोर्ट्स की माने तो, महेश बाबू ने पैन इंडिया फिल्म के लिए पूरे 2 साल की डेट्स दी है. इसका मतलब यह है कि इस बीच महेश बाबू किसी और फिल्मों में दिखाई नहीं देंगे. वहीं दर्शकों को SSMB 29 के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
#SSMB29
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) June 11, 2022
Superstar #MaheshBabu to allocate two full years for Rajamouli film.
📽️🎬 2023
प्रभास को 5 और जूनियर NTR व रामचरण 3 साल के लिए बुक कर चुके हैं राजामौली
बाहुबली की सफलता के बाद एसएस राजामौली (SS Rajamouli) एक बार फिर से पैन इंडिया फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें इस बार उन्होंने साउथ स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) को लिया है. एसएस राजामौली की फिल्में स्क्रीन पर हिट होती हैं. वह अपनी फिल्मों पर बारीकियों से काम करते हैं और इसके लिए लंबा समय भी लेते हैं. यही कारण है कि इस पैन इंडिया फिल्म की तैयारी के लिए भी एसएस राजामौली ने महेश बाबू से 2 साल का डेट्स फाइनल किया है. इसकी शूटिंग 2023 के अंत में शुरू होगी. बता दें कि महेश बाबू से पहले राजामौली ने बाहुबली (Baahubali) के लिए प्रभास (Prabhas) को 5 साल के लिए और आरआर (RRR) के लिए रामचरण (Ram Charan) व जूनियर एनटीआर को 3-4 साल के लिए डेट्स फाइनल किया था. उनकी ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही.
Major: महेश बाबू और अदिवी सेष ने बताया साउथ सिनेमा पर क्यों नहीं हुआ कोरोना महामारी का असर